Shefali jariwala:After the death
Shefali jariwala:कांटा लगा गाने से मशहूर हुई अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन सभी को चौक देने वाला था. अभिनेत्री के मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी बहुत दुखी दिखाई दिए वहीं अभिनेत्री के निधन पर उनके एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने भी खुलासा करते हुए बताया कि उनके और शेफाली के आखिरी बातचीत कैसे हुई थी और उन्होंने उनके अंतिम संस्कार पर शामिल ना होने पर दुख जताया था.

शेफाली के निधन पर बोले एक्स हसबैंड
बिग बॉस 13 फेम और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल के उम्र मे ही निधन हो गया. अभिनेत्री की अचानक मौत से फैंस को तगड़ा झटका लगा है. कांटा लगा गर्ल के अचानक निधन पर अली गोनी, प्रियंका चोपड़ा, काम्या पंजाबी, मीका सिंह, आरती सिंह और हिमांशी खुराना समेत बहुत से सेलेब्स ने दुख जताया. वहीं अब उनके एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने उनके साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद किया.

शेफाली के एक्स हसबैंड ने किया खुलासा
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शेफाली जरीवाला के साथ साल 2004 में शादी किया था लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और साल 2009 में उनका तलाक हो गया. हरमीत ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि उनकी अंतिम बातचीत लगभग 2-3 साल पहले हुई थी जब वह एक शो के लिए बांग्लादेश गए थे और सनी लियोनी, शेफाली जरीवाला और वह एक प्राइवेट प्लेन में थे और वह दोनों एक दूसरे के बगल में थे और काफी बातचीत की थी.

बता दें कि शेफाली जरीवाला के निधन के बाद सभी सदमे में हैं और हर करीबी को और दोस्तों को यह तोड़कर रख दिया है. उनके माता-पिता से लेकर उनके दोस्तों तक सभी के लिए शेफाली का अचानक जाना किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वहीं अब शेफाली के अचानक मौत से आरती सिंह को भी तगड़ा झटका है और उन्होंने इमोशनल नोट लिखकर अपना दर्द बयान किया है.बिग बॉस 13 से मशहूर हुए अभिनेत्री शेफाली जरीवाला 42 साल में उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके मौत की वज़ह कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है हालांकि उनके परिवार का इसपर कोई भी अधिकारीक बयान सामने नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो अभिनेत्री को शुक्रवार की रात को अचानक सीने में तेज़ दर्द हुआ था. जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें तुरंत मुंबई की अंधेरी स्थित इलाके के अस्पताल में लेकर गए थे लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लोगों ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेत्री से शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से पूरे मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है और सोशल मीडिया पर सब उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दे रहे है. राजीव अदातिया, अली गोनी समेत अन्य सेलेब्स सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त कर रहे है. एक्टर अली गोनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर शौक्ड और दुखी हूं. लाइफ बहुत अनप्रिडिक्टेबल है. RIP. वहीं दूसरी तरफ, राजीव अदातिया ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “ये बहुत शॉकिंग है.यह बहुत दुखद है.” वहीं अभिनेत्री मोनालिसा को इस दुखद खबर पर यकीन ही नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”
Source link
Bigg Boss 13 fame shefali jariwala expire,Bollywood,Bollywood news,Harmeet Singh,Kaata laga girl,Shefali jariwala,Shefali jariwala death