Sanam Teri Kasam 2 में वापसी पर बोली मावरा हुसैन,कहा- “मुमकिन हुआ तो…..”
Sanam Teri Kasam 2: साल 2016 में फ्लाप हुई फ़िल्म ने साल 2025 में वैलेंटाइन डे पर री-रिलीज होकर धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. जहां फिल्म के री-रिलीज ने जबरदस्त कमाई करके इतिहास रच दिया वहीं अब फ़िल्म के पार्ट टू की बात चल रही है.मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल का एलान कर दिया है. Sanam Teri Kasam 2 में हर्षवर्धन राणे दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगे. लेकिन, दर्शकों के मन में एक सवाल उठता है कि क्या लीड हीरोइन के रूप में नज़र आई मावरा हुसैन भी दिखाई देंगी? इस पर हाल ही में अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है तो चलिए जानते हैं क्या कहा मावरा हुसैन ने –

Sanam Teri Kasam 2 में वापसी को लेकर अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
Sanam Teri Kasam 2 के बतौर लीड एक्ट्रेस मावरा हुसैन (Mawra Hussain) नज़र आएंगी या नहीं इस सवाल पर अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है.मावरा हुसैन ने “सनम तेरी कसम 2” के बारे में अपनी नज़र आने पर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि अगर उन्हें फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने का मौका मिलता है, तो वह जरूर इसमें शामिल होना चाहेंगी.
अभिनेत्री ने कहा-“अगर सीक्वल का हिस्सा बनना मेरे लिए संभव हुआ, तो मैं जरूर बनना चाहूंगी, लेकिन अगर यह संभव नहीं हुआ, तो भी मुझे बुरा नहीं लगेगा”. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर यह संभव नहीं होता है, तो उन्हें इस बात से कोई बुरा नहीं लगेगा. मावरा की यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि वह इस फिल्म के साथ जुड़ी रही हैं, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से निर्णय फिल्म के निर्माताओं पर छोड़ दिया है.

सनम तेरी कसम के Re-release पर बोली यह अभिनेत्री
मावरा हुसैन ने “Sanam Teri Kasam 2 “के बारे में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर वह इस फिल्म का हिस्सा बनें, तो उन्हें खुशी होगी, लेकिन अगर कोई और इस भूमिका को निभाता है, तो भी वह खुश रहेंगी.

उन्होंने री-रिलीज के बारे में भी बात की, और कहा कि फिल्म को मूल रिलीज की तुलना में दोगुना प्यार मिला है. मावरा ने यह भी कहा कि इसके निर्माता और निर्देशक इस सफलता के पूरी तरह हकदार हैं, और उन्हें इसके लिए बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है. फिल्म के शानदार प्रदर्शन ने साबित किया है कि कभी-कभी फिल्में समय के साथ अपना असली स्थान प्राप्त करती हैं.
ये भी पढ़ें :योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा
Source link
Bollywood,Bollywood news,Mawra Hussain on Sanam Teri Kasam 2,Sanam Teri Kasam,Sanam Teri Kasam 2,Sanam Teri Kasam 2 lead heroine,Sanam Teri Kasam box office collection,Sanam Teri Kasam Re-release