Salman Khan ने Kangana Ranaut पर कसा तंज, नोपोटिज्म पर करारा जवाब देते हुए कही ये बात
Salman Khan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में अपने अगामी फिर “Sikandar” के प्रमोशन के दौरान नेपोटिज्म पर कमेंट करते हुए अभिनेत्री Kangana Ranaut पर तंज कसा. बता दें कि अभिनेत्री अक्सर नेपोटिज्म के खिलाफ बयान देती रहती है और स्टार किड्स की आलोचना भी करती हैं ऐसे में सलमान खान ने इसका करारा जवाब देते हुए अभिनेत्री पर तंग कसा है तो चलिए फटाफट सलमान खान ने क्या है?

Salman Khan ने Kangana Ranaut पर कसा तंज
Bollywood के मशहूर अभिनेता Salman Khan अपने अगामी फिल्म “Sikandar” के प्रमोशन में जोरो-शोरों से लगे हुए हैं और इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने नेपोटिज्म के मुद्दे पर कमेंट किया.सलमान खान ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की सफलता अकेले की नहीं होती, बल्कि यह टीम वर्क का परिणाम होता है.आगे अभिनेता ने अपने पिता सलीम खान के योगदान को याद करते हुए कहा कि अगर उनके पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते, तो वह शायद खेती कर रहे होते.
उन्होंने कहा कि उनके पिता का फैसला था जिसने उनके लिए रास्ता बनाया और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका दिया. उन्होंने आगे कहा कि वह अपने पिता के बेटे हैं और उनकी सफलता में उनके परिवार का योगदान है और लोग नेपोटिज्म जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि यह शब्द उनके लिए उपयुक्त नहीं और वह अपने परिवार के समर्थन के लिए आभारी हैं और उनकी सफलता में उनके परिवार का योगदान है.

अभिनेता बोले -“कंगना रनौत की बेटी क्या करेगी फिल्में या पॉलिटिक्स?…”
Salman Khan ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी बात रखी और जब उनसे कंगना रनौत के बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म के खिलाफ बोला था, तो सलमान ने एक मजाकिया सा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “कंगना रनौत की बेटी आएगी तो फिल्में करेगी या पॉलिटिक्स…तो उनको भी. मतलब बेटी हो या बेटा कुछ और करना होगा.”
आगे सलमान ने अपनी बात स्पष्ट की और कहा, “मेरा मतलब था कि कंगना रनौत की बेटी अगर फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती है, तो उसे भी अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त करनी होगी.” आगे उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कंगना रनौत की बेटी को फिल्म इंडस्ट्री में आने का मौका नहीं मिलेगा. मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि उसे भी अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त करनी होगी.”

आगे सलमान खान ने लोगों से कहा कि वह उनकी फिल्म “Sikandar” 30 मार्च के मौके पर ईद पर सिनेमा घरों में रीलिज हो रही है जरुर जाकर देखें. बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब तक लाखों टिकट बिक चुके है.फिल्म में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और अंजनि धवन सहित कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार हैं. यह फिल्म एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर होने की उम्मीद है, जो दर्शकों को आकर्षित करेगी.
ये भी पढ़ें :Yuzvendra Chahal और Dhanshree के बीच क्यों आई तलाक की नौबत? कोर्ट में बताई असली वज़ह!
Source link
Bollywood,Bollywood gossips,Bollywood news,Entertainment,Kangana Ranaut,Salman Khan,Salman Khan on nepotism