Rozlyn Khan ने शेयर की Heena Khan की कैंसर रिपोर्ट, कहा-” लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी …..”
Rozlyn Khan: अंकिता लोखंडे पर कानून कार्यवाही होने के बाद अब Rozlyn Khan ने Heena Khan की मेडिकल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. दरअसल, बीते दिनों हिना खान ने Stage 3 Breast cancer से जूझ रही बात को Social media पर शेयर किया था, जिसमें सभी ने Heena Khan को सपोर्ट कर उनके साहस की सहाराना की. जहां एक तरफ हिना खान को सभी तरह से दुआएं मिल रही थी और फैन्स उनसे साहस की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. वहीं दूसरी तरफ Rozlyn Khan ने Heena Khan पर गंभीर लगाएं है और उनके स्टेज 3 बेस्ट कैंसर की बात को झूठ बताया है.

Rozlyn Khan ने शेयर की Heena Khan की रिपोर्ट
Rozlyn Khan ने अपने सोशल मीडिया पर Heena Khan की मेडिकल रिपोर्ट शेयर की और साथ ही उनका Post भी शेयर किया.इस पोस्ट को शेयर करते हुए “गृहलक्ष्मी” एक्ट्रेस ने एक लम्बा-चौड़ा नोट शेयर किया और Heena Khan पर गंभीर आरोप भी लगाएं.

Rozlyn Khan ने अपने social media पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की एक मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें उनका नाम हिना और उम्र 37 लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, आगे का सब छिपा दिया गया है. इसे शेयर करते हुए रोजलिन ने कैप्शन में लिखा, “मेडिकल मिसइन्फोर्मशन अलर्ट, प्लीज इस रिपोर्ट को पढ़ें. मेरे पास अन्य सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स भी हैं, जो मुझे हॉस्पिटल की ऑफिशियल मुहर के साथ एक सोर्स ने दिए हैं.”

आगे उन्होंने लिखा, “अब यह समझने का समय आ गया है कि सेलिब्रिटी लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. मुझे यह कहते हुए सच में खेद है कि stage 3 ज्यादा फोकस के लिए एक अतिरंजित बयान था, यह ठीक था अगर उसने कहा होता कि यह स्टेज 2 कैंसर है. हमारे लिए कैंसर कैंसर है, लेकिन तब बहादुरी कैसे दिखती?? मैं सही थी कि जल्दी पता लगने से जल्दी रिकवरी होती है और इंसान तेजी से काम पर वापस जा सकता है.”

आगे उन्होंने शेयर किया कि हम सभी ने Heena Khan के मामले में यह देखा, उनकी रिकवरी तेजी से हुई, क्योंकि यह आसान इलाज था. कैंसर मरीज/सर्वाइवर व्यक्ति की गलत सूचना सच में स्टेज 3 ट्रिपल नेगेटिव से पीड़ित लोगों के लिए अपमानजनक है. कम से कम अब तो सामने आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग लो. मुझे आपकी ट्रेजेडी पर बहुत दुख है. आप कितने बड़े अवसरवादी हैं. अपनी टारगेटेड थेरेपी जारी रखें. शारीरिक रूप से स्वस्थ हों, मुझे उम्मीद है कि आपके दिमाग का कैंसर भी ठीक हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हिना की इस रिपोर्ट को कैसे पढ़ना है
रोजलीन खान ने अंकिता लोखंडे पर किया था केस
बीते दिन जब अंकिता लोखंडे ने हिना खान को सपोर्ट करते हुए रोजलीन खान को “चीप” कह दिया था क्योंकि रोजलीन खान का हिना खान के कैंसर पर सवाल करना पसंद नहीं आया था. इसके बाद रोजलीन खान लम्बा चौड़ा पर करके रिएक्शन देती है और बाद में अंकिता लोखंडे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर लेती है.
कौन है रोजलीन खान?
Rozlyn Khan कैंसर सर्वाइवर हैं और उन्होंने स्टेज 4 कैंसर को मात देकर यह जंग जीत चुकी अभिनेत्री,सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं.उन्होंने कैंसर से लड़ने की
सभी कोशिश की और जीत हासिल की. Heena Khan द्वारा सोशल मीडिया पर कैंसर से उबरने के बारे में दिए गए कुछ बयानों से रोजलीन नाराज़ थी. दरअसल ,स्टेज 4 कैंसर से खुद उबर चुकी रोजलीन ने हिना खान पर कैंसर जैसी गंभीर बिमारी के बारे में गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया था.
Heena Khan को लेकर रोजलीन ने कहा था” Stage 3 में, पहले सर्जरी, फिर कीमोथेरेपी और फिर रेडिएशन. ये सभी कैंसर से ठीक होने की प्रक्रियाएं हैं. पिछले दो सालों से, मैं इन सभी चिजों के बारे में सीख रहा हूं और मुंबई में कई अनुभवी ऑन्कोलॉजिस्ट से बात करते हुए कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने पर काम भी कर रही हूं. अब जब मैं हिना खान को 15 घंटे की सर्जरी कहते हुए देखती हूं, तो मुझे आश्चर्य होता है. 15 घंटे की सर्जरी किस लिए.”
आगे रोजलीन कहती हैं कि”ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकलने के तुरंत बाद वह अपने परिवार के लिए मुस्कुराईं. कोई भी इतनी जल्दी ठीक नहीं हो सकता है. रोजलिन का कहना है कि हिना मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यह सभी प्रयास कर रही हैं और चीजों को सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं.”
ये भी पढ़ें :Ankita Lokhande के खिलाफ दर्ज हुआ मान हानि का केस, “Cheap” कह बुरी फंसी अभिनेत्री
Source link
Ankita Lokhande,Bollywood,Bollywood gossip,Bollywood news,Controversy,Heena Khan,Rozlyn Khan,Rozlyn Khan ne heena par lagaya arop,Rozlyn Khan share heena Khan hospital report,Rozlyn Khan share heena Khan medical report,Rozlyn Khan share hospital report,Trending,Trending news,Viral,Viral news