RCB के जीत के जश्न में मची भगदड़! 11 लोगों की हुई मौत
RCB:रॉयल चैलेंजर्स की जीत के बाद बुधवार को जश्न में परेड विक्ट्री के दौरान एक बेहद दर्दनाक घटना घटी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए जिसमें से अधिकतर लोग खतरे से बाहर है. सिद्धारमैया ने कहा कि जब आरसीबी की टीम विधानसभा पहुंची तो वहां बाहर लोग लगभग एक लाख इकट्ठे हो गए थे. जश्न के आयोजन में विधानसभा हो रहा था लेकिन भगदड़ में चिन्नास्वामी स्टेडियम से बाहर हो गए जहां लगभग 3 लाख लोग जमा थे. सिद्धारमैया ने कहा कि प्रशासन को इतनी बड़ी की उम्मीद नहीं थी. किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी. हम इसके लिए तैयार नहीं थे और इस हादसे ने जीत की खुशी को मिटा दिया.

कर्नाटक सीएम बोले – स्टेडियम का गेट तोड़ा
सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी सुरक्षा मुहैया करानी है सुरक्षा का प्रबंध करना था और जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन को स्थिति को संभालना चाहिए था.
स्टेडियम में एक छोटा गेट था और वहां बहुत से लोग जमा हो गए थे. उन्होंने दरवाजा को तोड़ डाला जिसके बाद भगदड़ मच गई.मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.

Pm मोदी ने हादसे पर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू में हुए भगदड़ पर दुख जताते हुए कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं है और घायलों की बेहतर के लिए प्रार्थना करता हूं.

RCB का ऑफिशल स्टेटमेंट आया सामने
इस दुर्घटना पर आरसीबी ने अपना ऑफिशल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा-“हम उन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बहुत दुखी हैं जो मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई हैं कि आज दोपहर टीम के आगमन की प्रत्याशा में पूरे बेंगलुरु में सार्वजनिक सभाएं हुई.
सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.आरसीबी जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है. स्थिति से अवगत होने के तुरंत बाद, हमने अपने कार्यक्रम में संशोधन किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें.”
ये भी पढ़ें:RCB vs PBKS: आईपीएल में हारी विरोट कोहली की आरसीबी, बारिश के बीच जीती पंजाब किंग्स
Source link
Bengaluru,Bengaluru Stamped,Ipl,IPL 2025,pm modi,RCB,Rcb won,Sports,Sports news