Rashmika Mandana ने “एनिमल” की आलोचनाओं पर तोड़ी चुप्पी! बोली ये बात
Rashmika Mandana: साल 2023 में आई फिल्म “एनिमल” बॉक्स ऑफिस बहुत शानदार प्रदर्शन की. इसके अलावा भी लोगों ने इस फिल्म का जमकर विरोध किया और आलोचना भी की. वहीं हाल ही में अभिनेत्री ने दो साल बाद इन आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ी है. अभिनेत्री हाल ही में अपने अपकमिंग फिल्म ” कुबेर” को लेकर सुर्खियों में है और हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है. इस फिल्म में वह अब तक दिए गए रोल्स से अलग नज़र आएंगी और इसी बीच उन्होंने “एनिमल” फिल्म की आलोचनाओं का जवाब दिया है.

आलोचना पर बोली रश्मिका
हाल ही में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर जारी किया गया जिसके बाद अभिनेत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान “एनिमल ” फिल्म की आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा -” अगर आप उन लोगों में से जिसको जो फिल्म से प्रभावित होने वाले हैं तो अपनी तरह की फिल्म देखें. कोई भी हर किसी तरह की फिल्म देखने के लिए आपको मजबूर नहीं कर रहा है. अगर ऐसा होता तो हर फिल्म को ब्लॉक कर दिया जाता. मुझे लगता है कि यह एक तरीके का कैंसिल कल्चर है. हम में से एक में ग्रे का किरदार है , हम कभी काले और सफेद नहीं होते है, हमारे अंदर ग्रे होता है.”

अभिनेत्री बोली हमने एक्टिंग की है
अभिनेत्री रिश्मिका मंदाना ने आगे “एनिमल ” फिल्म के आलोचन पर बात करते हुए कहा -” हमने फिल्म बनाई, जिसमें काम किया. लोगों को यह पसंद है और किसी को यह नापसंद है तो यह उनकी निजी बात है. हमने यह सिनेमा बनाया है लोगों को फिल्म देखने के लिए फिल्म देखना चाहिए और इन किरदारों को निभाने वालों को जज नहीं करना चाहिए. इसे किसी और अर्थ में ना ले यह सिर्फ एक्टिंग है.हम स्क्रीन पर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं, असल में हम अलग है, हमारा नेचर अलग है. एक एक्टर के तौर पर हम अलग है.”

बता दें कि फिल्म छावा में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अभिनेत्री रश्मिका मंदाना धनुष के साथ फिल्म “कुबेर” में नज़र आने वाली है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”
Source link
Animal movie,Animal movie controversy,Bollywood,Bollywood news,Controversy,Kuber movie,Rashmika mandana,Rashmika reacted to animal movie controversy