Ramayan फिल्म का फर्स्ट लुक आएगी सामने! रणबीर और साई पल्लवी निभा रहे अहम भूमिका
Ramayan: साई पल्लवी और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण को लेकर नया अपडेट सामने आया है. फिल्म का पहला लुक जल्द ही दर्शकों के सामने आया है.इस फिल्म को दो भागों में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी जिसमें पहला पार्ट दीवाली 2026 में और दूसरा पार्ट साल 2027 में दस्तक देगा.

दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
निर्देशक नितेश कुमार की फिल्म रामायण को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहला भाग साल 2026 में रिलीज होगा और दूसरा भाग दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.”रामायण: द इंट्रोडक्शन ” नाम से तैयार किए गए प्रोमो वीडियो के जरिए पहली बार इस भव्य पौराणिक कथा की पहली झलक देखने को मिलेगी.

फिल्म के स्टार कास्ट
रामायण फिल्म में जहां तक स्टार कास्ट की बात की जाएं तो रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं वहीं साई पल्लवी इस फिल्म में सीता की भूमिका निभा रही है.यश को रावण के दमदार भूमिका में देखा जाएगा और इसकी चर्चा भारत की सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म की दिशा में लेकर जाएगा.
फिल्म का निर्माण प्राइम फोकस स्टूडियोज और DNEG द्वारा किया जाएगा. बता दें कि डीएनजी वह स्टूडितोज है जिसे अब तक 8 ऑस्कर अवार्ड मिल चुके हैं. इसके अलावा भी फिल्म को यश की कंपनी Monster Mind creations के सहायता से तैयार किया जा रहा है.

जल्द जारी होगा फिल्म का फर्स्ट लुक
इस फिल्म की पहली झलक की बात करें तो यह 3 जूलाई को सामने आने वाला है.मेकर्स ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि यह 9 प्रमुख देशों में रिलीज किया जाएगा.अब फैंस को इसका बहुत बेसब्री से इंतजार है.

रामायण के सेट पर भावुक हुए रणबीर
रामायण फिल्म के सेट से रणबीर कपूर का एक विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता बहुत भावुक नज़र आते हैं. इसके साथ ही यह जानकारी भी शेयर की जा रही है कि यह रामायण पार्ट वन की शूटिंग का आखिरी दिन है. इसी दिन रणबीर बहुत इमोशनल भाषण देते नज़र आते हैं और मेकर्स को धन्यवाद बोलते हैं. इसके साथ ही वह सह कलाकारों को भी धन्यवाद बोलते हैं और कहते हैं कि जब कोई बड़ी घटना समाप्त हो तो इस पर भाषण देना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!
Source link
Bollywood,Bollywood news,Movie,Ramayan,Ranbir Kapoor,Sai Pallavi