Priyanka Chopra बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”
Priyanka Chopra: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक बयान बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सफाई दी है और लोगों से कहा है कि ऑनलाइन दिखने वाले सभी कंटेंट पर यकीन ना करें और साथ ही यह भी कहा कि कुछ लोग वायरल होने के लिए फर्जी कंटेंट बनाते है. तो चलिए फिर फटाफट जानते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला –

ग्लोबल स्टार और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक बयान बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसके बाद अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. प्रियंका ने कहा कि वो बात उन्होंने कही नहीं कहीं और उनके नाम पर झूठा बयान तेज़ी से वायरस हो रहा है. वायरल बयान वाले पोस्ट में कहा गया है कि प्रियंका चोपड़ा ने पतियों से वर्जीन पत्नी ना ढूंढने की बात कही है और अब अभिनेत्री ने इस वायरल बयान पर कहा है कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही है.

क्या है अभिनेत्री का वायरल पोस्ट?
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का एक पोस्ट जो तेज़ी से वायरल हो रहा है उसमें अभिनेत्री के नाम से पोस्ट करके यह दावा किया गया है कि प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि ” पत्नी के रूप में वर्जीन लड़की की तलाश मत करों. अच्छे कर्म और आचरण वाली महिला को ढूंढो. वर्जीनिटी रात में खत्म हो जाती है लेकिन शिष्टाचार हमेशा बना रहता है.”

अभिनेत्री ने शेयर किया पोस्ट
इस वायरल पोस्ट पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दावे करने वाले पोस्ट को शेयर करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वह ऑनलाइन जो भी कुछ देखते हैं उसपर विश्वास ना करे. अभिनेत्री ने इस पोस्ट को फेक बताया और लिखा -” ये मैं नहीं हूं, मेरा कोट या मेरी आवाज नहीं है. सिर्फ इसलिए कि यह ऑनलाइन है , ये सच नहीं है. फर्जी कंटेंट बनाना अब वायरल होने का आसान तरीका है. इस दावे से जुड़े कोइ भी लिंक या सोर्स या ऑनलाइन अन्य, वास्तविक या विश्वसनीय नहीं है. ऐसे कंटेंट को क्रॉसिंग करने के लिए 1 मिनट लें और स्क्रॉल करने पर जो भी कुछ आप देखते हैं उस पर विश्वास ना करें. ऑनलाइन सुरक्षित रहें.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ “हेड्स आफ स्टेट” में नज़र आने वाली है. इसके अलावा उनके पास एस एस राजामौली की महेश बाबू के साथ SSMB29, द ब्लप और सिटाडेल सीजन 2 भी है.वह अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज ” सिटाडेल” के दूसरे सीज़न में भी दिखाई देगी, जिसका पहला सीज़न 2023 में रिलीज हुआ था और सीज़न 2 साल 2026 में शुरूआत होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:Viral: बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुई अंजलि अरोड़ा! शादी के सवाल पर दिया मज़ेदार जवाब वीडियो हुआ वायरल
Source link
Bollywood,Bollywood news,Global icon priyanka chopra,Priyanka Chopra,Priyanka Chopra break silence in viral post,Priyanka Chopra viral post