priya marathe: Pavitra Rishta fame died
Priya Marathe: सीरियल पवित्र रिश्ता से घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री प्रिया मराठे का हाल ही में निधन हो गया. एक्ट्रेस ने 38 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है बता दें कि वह बीते कुछ समय से वह कैंसर की जंग लड़ रही थी और हाल ही में उनका निधन हो गया है. बता दें कि सीरियल पवित्र रिश्ता में उन्होंने अंकिता लोखंडे की बहन वर्षा का किरदार निभाया था जिसे लोगों द्वारा काफी प्यार मिला था. उन्होंने मौत के बाद उनके फैंस सदमे में चले गए हैं.

कैंसर से हुआ प्रिया मराठे का निधन
पवित्र रिश्ता फेम प्रिया मराठे का निधन कैंसर से हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो पिछले कुछ साल पहले उन्हें कैंसर का पता चला था जिसके बाद उनका इलाज शुरू हो गया था लेकिन इलाज के बाद भी उनकी कंडीशन में ज्यादा सुधार नहीं आया और कैंसर के जंग से लड़ते हुए रविवार ( 31 अगस्त 2025 ) को उनका निधन हो गया.

बहुत से सीरियल में काम कर चुकी है एक्ट्रेस
एक्ट्रेस प्रिया मराठे पवित्र रिश्ता के अलावा उतरन, कसम से,चार दिवस सामुचे, उतरन , कामेडी सर्कस ,बड़े अच्छे लगते हैं, सावधान इंडिया और साथ निभाना साथिया जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी है. उन्होंने हिंदी और मराठी सीरियल में शानदार एक्टिंग की है. कैंसर से पीड़ित प्रिया मराठे ने मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली है. उनके निधन के बाद पूरे मनोरंजन जगत को झटका लगा है. इसके अलावा उन्होंने बहुत से टीवी शोज और वेब शोज में भी काम किया है. प्रिया ने पवित्र रिश्ता सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाया था और उनके कैरेक्टर का नाम वर्षा पांडे था और उनके किरदार को बहुत से लोगों द्वारा पसंद किया गया था.

निजी जीवन
प्रिया मराठे का जन्म 23 अप्रैल 1987 में मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई यही से पूरी की थी. उन्होंने वहीं मराठी सीरियल से डेब्यू किया था और हिंदी टेलीविजन में उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स से कसम से सीरियल में विद्या बाली का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह कामेडी सर्कस के पहले सीज़न में भी नज़र आ चुकी हैं.

लेकिन उनको पहचान जी टीवी के शो पवित्र रिश्ता से मिली थी और बाद में बड़े अच्छे लगते हैं जैसे सीरियल में वह नज़र आ चुकी है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में शांतनु मोघे से शादी की थी , जो दिग्गज श्री कांत मोघे के बेटे हैं. उनका सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट साल 2023 में था जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थी.
ये भी पढ़ें:MLA Pooja Pal ने Akhilesh Yadav को लिखा चिट्ठी! बोली -” मेरा मर्डर हुआ तो अखिलेश यादव होंगे दोषी…”
Source link
Bollywood,Bollywood news,Pavitra rishta fame priya marathe died,Priya Marathe,Priya Marathe death