Pm modi का Pak पर दो टूक! बोले आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा हमने उनके ठिकाने
Pm Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर के विराम के 51 घंटे बाद सोमवार को 8 बजें जनता को संबोधित किया और उन्होंने अपने 22 मिनट के भाषण में बहुत से जरूरी मुद्दों जैसे पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद और सिंधु जल समझौते और पोओके जैसे विषयों पर चर्चा की.
इस भाषण में उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी. पीएम मोदी ने आतंकियों पर बात कर करते हुए कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां बहनों का सिंदूर मिटाता है हमने उन्हें मिटा दिया. ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादी मार दिए हैं.

पीएम ने कहा पहलगाम हमले ने दुनिया को झकझोर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पूरे देश और दुनिया को हिला कर रख दिया. आतंकियों ने जो दुर्दशा दिखाइए उसने देश और दुनिया को एक बार फिर झकझोर दिया है. आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को जो वहां परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे बेरहमी से मार डाला.
यह आतंकवाद का एक घिनौना चेहरा है जो देश की एकता और सौहार्द को तोड़ने की कोशिश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमला न केवल देश के लिए बल्कि व्यक्ति के रूप से उनके लिए भी बड़ी पीड़ा थी. लेकिन इस समय के बाद पूरा देश एकजुट हो गया है और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार है. हर नागरिक हर समाचार वर्ग और हर राजनीतिक दल ने आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में निंदा की है और इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

पीएम ने की आतंकवाद की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में देश को संबोधित करते हुए आतंकवाद की कड़ी निंदा की और कहा यह देश की एकता और सौहार्द को तोड़ने की कोशिश की गई है. आगे उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलने के लिए भारत के सेनाओं को पूरी छोड़ दी थी और आज हर आतंकी और आतंक का हर संगठन जान चुका है और हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या हो सकता है. Operation sindoor सिर्फ नाम नहीं, देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है.

इस operation सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर और ट्रेनिंग सेंटर पर प्रहार किया है. आतंकवादियो के यह कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. जब पाकिस्तान में आतंकी अंडों पर भारत की मिसाइल ने हमला किया भारतेंद्रों ने हमला बोला तो आतंकी संगठन की मारते ही नहीं हौसला भी ढेर हो गया.
ये भी पढ़ें:India के समर्थन में उतरा पड़ोसी देश! आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन का किया घोषणा
Source link
India,Operation sindoor,Pakistan,pm modi