Pm Modi का ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी! बोले -“मोदी सरकार घर-घर पहुंचाएंगे सिंदूर….”
Pm Modi:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है. ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ऐसी बात कर रहे हैं जैसे हर महिला के पति हो और वो अपनी पत्नी को सिंदूर क्यों नहीं देते? हालांकि मैं इस संबंध में बात नहीं करना चाहती , लेकिन आपने मुझे बोलने के लिए मजबूर कर दिया.

पीएम मोदी पर ममता बनर्जी का विवादित बयान
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कोलकाता के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी पर कंचदसा और उन्होंने कहा -“सिंदूर का संबंध हर महिला से है. महिलाएं से अपने पति के लिए लगती है. ऑपरेशन सिंदूर पर मैं कमेंट नहीं करना चाहती. हर महिला का सम्मान होता है.”
दरअसल , बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार मैं लगभग 32 मिनट का संबोधन दिया जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, ममता सरकार के भ्रष्टाचार और केंद्र की नीतियों का भी जिक्र किया था.

ममता बनर्जी ने दी पीएम को चुनौती
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे के कार्यक्रम में पीएम मोदी का निशान साधा. जिसमें उन्होंने कहा पीएम मोदी को आमने – सामने बहस करने की चुनौती देता हूं. इसमें कोई स्क्रिप्ट नहीं होगी और सवालों के जवाब तुरंत देने होंगे. आप चाहे तो टेली प्रिंटर भी ले आए. ममता ने पीएम मोदी को कहा कि आप मीडिया को कंट्रोल करते हैं राजस्थान, बांग्लादेश और अन्य जगहों पर हुई घटनाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं. वह बंगाल में फेक न्यूज़ फैलाते हैं और हर प्रदर्शन आपका नाम पर ही होता है. आप सेना के लिए कोई प्रोजेक्ट क्यों नहीं शुरू करते? आपको सिर्फ प्रचार चाहिए.

“ऑपरेशन सिंदूर” की तरह “ऑपरेशन बंगाल” करेंगे: ममता
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने जो आज कहा हम न केवल स्तब्ध हैं बल्कि यह सुनना दुर्भाग्यपूर्ण भी है. पूरा विपक्षी दुनिया के सामने देश की प्रतिनिधित्व कर रहा है और उन्होंने देश की राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए एक साथ कदम उठाया है लेकिन क्या पीएम मोदी और उनके नेताओं ने लिए कभी यह कहने का समय आ गया है कि मैं “ऑपरेशन सिंदूर” की तरह “ऑपरेशन बंगाल” भी करेंगे. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो कल चुनाव लड़े. मोदी तब पश्चिम बंगाल की आलोचना कर रहे हैं जब हम आतंकवाद के खिलाफ केंद्र का समर्थन कर रहे हैं. दरअसल, पीएम मोदी को सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के “ऑपरेशन बांग्ला” को ऑपरेशन सिंदूर के समान बताते हुए राज्य में सरकार को उखाड़ देने का आव्हान किया था.
बता दें कि बीते दिनों 22 अप्रैल को श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी थी कानों पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें करीबन 100 आतंकी मारे गए. इससे पहले भारत ने एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता को सस्पेंड कर दिया था और पाकिस्तान पर वाटर स्ट्राइक किया था. हम भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है लेकिन इसके बाद भी भारत की ओर से कार्यवाही लगातार जारी है. अब भारत में सिर्फ पाकिस्तान विरोधी लहर ही नहीं बल्कि पाक का साथ देने वाले देशों का भी बॉयकॉट होना शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:Pm Modi के बयान से डरा पाक! शहबाज सरकार बोली “अब हमने आतंकवाद से सारे रिश्ते तोड़ दिए”
Source link
Cm,Cm Mamata Banerjee,Kolkata,Mamata Banerjee,Mamta Banerjee on pm,Operation sindoor,pm modi,Politics,Politics news,West Bengal CM