PBKS VS CSK: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया , प्रियांश ने जड़ा विस्फोटक शतक
PBKS VS CSK: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला.इस मुकाबला में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया दिया.इस मैच में भी एमएस धोनी चेन्नई को जीत तक नहीं पहुंचा सके. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें प्रियांश आर्या की 103 रनों की शतकीय पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.

CSK को मिली हार
चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के मुकाबले में 220 रनों का लक्ष्य मिला था, इसके जवाब में रवींद्र ने 36 रन कूटे और कॉनवे ने 61 रन बनाए. वही कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ महज एक रन पर आउट हो गए और इसके बाद चैन्नई सुपरकिंग्स मुश्किलों में नज़र आई.

इसके बाद, डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 89 रनों की साझेदारी की. लेकिन जब चेन्नई सुपर किंग्स को रनों की गति बढ़ाने की आवश्यकता थी, तब शिवम दुबे 16वें ओवर में 42 रन बनाकर आउट हो गए. दुबे का विकेट ऐसे समय पर गिरा जब चेन्नई को जीत के लिए 25 गेंदों में 69 रनों की आवश्यकता थी. लेकिन कॉनवे 69 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए और उनकी जगह रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए.चेन्नई का यह फैसला शायद देर से आया, जो अंततः उनकी हार का कारण बना. दरअसल ,चेन्नई को आखिरी 3 ओवरों में 59 रनों की आवश्यकता थी और आवश्यक रन रेट काफी अधिक हो गया था.
एमएस धोनी का नहीं चला जादू
IPL 2025 में एमएस धोनी एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश कर गए.बढ़ती आलोचनाओं के बीच, धोनी पांचवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए.उनके सामने बड़ा लक्ष्य था, लेकिन उन्होंने पहली 4-5 गेंदों पर धीमी शुरुआत की. उन्होंने 12 गेंदों में 27 रन बनाए, लेकिन एक फिनिशर के रूप में अपनी भूमिका को पूरा नहीं कर पाए.यह आईपीएल 2025 में चेन्नई की लगातार चौथी हार है. धोनी के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं और उनके फैंस भी उनके प्रदर्शन से निराश हैं.

प्रियांश ने जड़ा बेहतरीन शतक
पंजाब किंग्स ने मंगलवार को आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया.प्रियांश आर्य ने शतकीय पारी खेलकर पंजाब को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. शुरुआत में पंजाब की टीम ने 83 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे, जिससे लग रहा था कि वे 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाएंगे.लेकिन प्रियांश ने 39 गेंदों में शतक जड़कर टीम को बचाया और महत्वपूर्ण योगदान दिया.इस मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 219 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन चेन्नई की टीम 201 रन ही बना सकी और मैच हार गई.
ये भी पढ़ें:IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम
Source link
Csk loses game,Ipl,IPL 2025,IPL 2025 update,IPL highlights 2025,PBKS VS CSK,Sports,Sports news