Parineeti Chopra and Raghav Chaddha shared a post Good News
Parineeti Chopra: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा परिणीति चोपड़ा और और उनके राघव चड्ढा ने हाल में गुड़ न्यूज को शेयर किया है. हाल ही पॉलीटिशियन राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस जानकारी को शेयर किया है. वहीं फैंस इस खबर की कयास कपिल शर्मा शो के बाद से लगाया जा रहा था क्योंकि वहां उन्होंने इस चीज़ का हिंट दिया था कि अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा मां बनने वाली है.

मां बनने वाली है परिणीति चोपड़ा
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की भी माम क्लब में एंट्री हो गई है और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर गुड न्यूज की लहर दौड़ गई है. अभिनेत्री और उनके पति ने खुद इसे सोशल मीडिया पर शेयर करके इसकी जानकारी दी है. परिणीति और उनके पति राघव चड्ढा ने बताया कि वो और उनके पति दो से तीन होने वाले है और उनके घर नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है. वहीं फैंस को इस बात का अंदाजा कपिल शर्मा शो में ही हो गया था जब राघव चड्ढा से प्रेगनेंसी को लेकर सवाल किया गया था और उन्होंने कहा कि वह वक्त आने पर गुड न्यूज देंगे.

कपल ने पोस्ट शेयर की दी जानकारी
पावर कपल परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा ने हाल ही में पोस्ट शेयर करके गुड़ न्यूज दिया. अभिनेत्री और उनके पति ने बताया कि वह दो से तीन होने वाले हैं. वहीं परिणीति चोपड़ा ने पोस्ट शेयर करके कैप्शन में लिखा -” हमारा छोटा सा ब्रह्मांड रास्ते में है. शुक्रिया अपार आशिर्वाद मिला है.इसके साथ ही अभिनेत्री ने नजर वाली इमोजी को भी शेयर किया. पोस्ट में अभिनेत्री ने एक केक के साथ फोटो पोस्ट किया और इस पर लिए 1+1=3 और इसके साथ ही छोटे-छोटे पैर के निशान भी बनाएं. इसके साथ ही उन्होंने फोटो पोस्ट भी शेयर किया जिसमें वह अपने पति के हाथ पकड़े चल रही है.

कपिल शर्मा के शो में दिया था हिंट
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के पता राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा के शो में प्रेग्नेंसी को लेकर इनडायरेक्ट हिंट दिया था. जब कपिल शर्मा ने उनसे पूछा -” गुड न्यूज कब देंगे?” इस पर राघव चड्ढा ने स्माइल करते हुए जवाब दिया था -“जल्द देंगे , आपको गुड न्यूज भी देंगे.” परिणीति चोपड़ा इस पर चौंकते हुए हंसती नज़र आई थी. इसी सवाल पर कपिल शर्मा फिर पूछते हैं कि -” गुड न्यूज आ रही है क्या लड्डू बनाने लगे क्या?” तो इस पर राघव चड्ढा बोलते हैं कि “देंगे सही समय पर देंगे.”

दो साल बाद बनें पेरेंट्स
इस गुड न्यूज के बाद उनके परिवार में , दोस्तों में और फैंस में खुशी का माहौल है. सभी उनको इसकी बधाई दे रहे हैं और दोनों शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बन रहे हैं. हाल ही में कपल ने कपिल शर्मा शो में प्रेग्नेंसी को लेकर हसी मजाक किया था और बातों बातों में गुड न्यूज की बात कही थी. बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने साल 2023 में शादी की थी और उनकी शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई थी और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था. वहीं अब शादी के दो साल बाद दोनों का जीवन नया मोड़ लेने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”
Source link
Parineeti Chopra,Parineeti Chopra pregnancy news,Pregnancy news,Raghav chaaddha,Raghav chaddha post,Viral,Viral news