Pakistan के रक्षा मंत्री ने अमेरिका पर लगाया आरोप! बोले-जीडीपी बढ़ाने के लिए दो देशों में युद्ध कराता है
Pakistan:अमेरिका को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से चारों तरफ बवाल मच गया है. उन्होंने हाल ही में अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह वैश्विक संघर्षों को बढ़ावा देकर अपने हथियार उद्योग को लाभ पहुंचाता है. ख्वाजा आसिफ के इस इंटरव्यू के बाद दुनिया भर में अमेरिका को लेकर बहस छिड़ गई है.

तेज़ी से वायरस हो रहा ख्वाजा आसिफ का विडियो
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक विडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए है. इस विडियो में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री कहते दिखाई दे रहे हैं कि दुनिया भर में अमेरिका 100 सालों से यही कर रहा है और वह दुनिया भर में लड़ाइयां करवाता है और उन्होंने अब तक 260 युद्ध लड़े हैं जबकि चीन ने सिर्फ 3 जंग लडे है.
अपनी जीडीपी के लिए अमेरिका युद्ध कराता है
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि अमेरिका इन लड़ाइयों से अभी तक पैसे की कमाई कर रहा है जिसमें अमेरिका में मिलिट्री इंडस्ट्री है और उनके काम्प्लेक्स है. यह उनकी जीडीपी का प्रमुख हिस्सा है इसलिए जीडीपी को बढ़ाने के लिए युद्ध को बढ़ावा देते है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाएं है और उन्होंने कहा कि अमेरिका दो देशों के बीच लड़ाइयां करवाकर पैसे कमाता है और अपने सैन्य उद्योग को फायदा पहुंचाता है. ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान, सीरिया और लीबिया का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका ने इन देशों में युद्ध कराए और उन्हें बर्बाद कर दिया. ये देश पहले समृद्ध थे लेकिन अब वे आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं और दिवालिया घोषित हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:Operation sindoor पर पाक का कबूलनामा! पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात
Source link
America,India,Kwaja Asif,Pakistan,Pakistan defence minister,Pakistan defence minister on america,Pakistan India tension,Politics,Politics news