Pahalgam Attack पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री का शर्मनाक बयान, आतंकवादियों को बताया फ्रीडम फाइटर्स
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री डशाक डार ने विवादित बयान दिया है जिसमें पहलगाम हमले में आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी बताया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई अपने बदनामी के बावजूद पाकिस्तान अपनी बेशर्मी से बाज नहीं आ रहा है.

पहलगाम अटैक पर इशाक डार का विवादित बयान
भारत ने पहलगाम में हुए हमले के बाद कई कड़े फैसले उठाएं है जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है और इसके बाद भी पाकिस्तान की बिशर्मी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने हाल ही में पहलगाम में हुए अटैक पर विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी बता दिया है.इशाक डार का कहना है कि पहलमाग में हमला करने वाले लोग स्वतंत्रता सेनानी भी हो सकते है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दिया धमकी
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का कहना है कि भारत पूरे पाकिस्तान में हमले की योजना बना रहा है और असिफ ने भारत को यह धमकी भी दे दी की अगर भारत पाकिस्तान नागरिकों को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाता है तो वह भारतीय नागरिकों को सुरक्षित नहीं रहने देंगे और इसका परिणाम भारतीय नागरिकों को भुगतना पड़ेगा.
आतंकियों को कहा स्वतंत्रता सेनानी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विदेश मंत्री और उप- प्रधानमंत्री इशाक डार ने एक शर्मनाक बयान देते हुए पहलमाग में के आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी बताया है और डार ने कहा अगर भारत अपनी नाकामी को छिपाने के लिए और घरेलू राजनीति के लिए पाकिस्तान पर इल्ज़ाम लगा रहा है. डार ने भारत की मांग की अगर इस हमले के पीछे कोई सबूत है कि इसमें पाकिस्तान शामिल हैं तो पूरी दुनिया के सामने पेश करें. डार ने कहा कि भारत बार-बार पाकिस्तान पर ऐसी घटनाओं का आरोप रहा है और इस बार भी भारत ने वही खेल खेला है.

डार ने आगे कहा इन उन्होंने ये हालात के चलते अपनी बांग्लादेश और अफगानिस्तान यात्राएं रद्द कर दी है जिससे हम कूटनीतिक प्रतिक्रिया तैयार कर सकें. उन्होंने आगे चेतावनी दी है कि पाकिस्तान भारत की बढ़ती आक्रमकता का जवाब देने के लिए समान कदम उठाएगा.
ये भी पढ़ें :Pahalgam Attack पर पीएम मोदी का आतंकियों को कड़ा संदेश,कहा मिट्टी में मिलाने का समय आ गया
Source link
Freedom Fighters,FreedomFightersOrTerrorists,India Pakistan Relations,IndiaPakistanTension,International Relations,Ishaq Dar,Pahalgam Attack,Pahalgam Attack Reaction,PahalgamAttack,Pakistan Controversy,Pakistan Foreign Minister,Pakistan foreign minister on pahalgam Attack,Pakistan Shameful Statement,PakistanShame,Terrorism,TerrorismCondemned,Terrorists,पहलगाम,पहलगाम अटैक