Maa OTT Release: अब ओटीटी पर रिलीज होगी काजोल की फिल्म “मां”, जानें कब और कहा देखें?
Maa OTT Release: अभिनेत्री काजोल स्टारर सुपर नेचुरल हारर फिल्म मां ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म बीते महीने के लास्ट में रिलीज की गई थी और इसका बाक्स आफिस पर भी ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा तो चलिए फटाफट आपको बताते हैं कि आप इस फिल्म को कब और कहा देख पाएंगे?

कब होगी ओटीटी पर रिलीज?
काजोल स्टारर मां फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.फिल्म में रोनित रॉय संग काजोल नज़र आई थी . फिल्म का प्लाट दर्शकों को बेहद पसंद आया और इसने दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया. इस फिल्म में जिस तरह से हारर कंटेंट को पेश किया गया है यह आपका दिल जीत लेगी. बड़े पर्द पर इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला और अब इसे ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा. यह कब ओटीटी पर आएगा इसकी बात करें तो इसे 6-8 सप्ताह लग सकता क्योंकि अभी भी यह फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है. जिसके चलते इसे ओटीटी पर रिलीज होने में थोड़ा समय लग सकता है. बताया जा रहा है कि अगले महीने अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में इसे रिलीज किया जाएगा.

कहा देख पाएंगे फिल्म?
काजोल स्टारर फिल्म मां फिल्म की बात करें तो इसे मशहूर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने इसके साथ अपनी डील पक्की कर ली है. ऐसे में अभिनेत्री काजोल की फिल्म आने वाले दिनों में आपको नेटफ्लिक्स पर आनलाइन देखने को मिलेगी.

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन?
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के प्रदर्शन की बात करें तो इस फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन बीत गए हैं और अब भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी दावेदारी कायम की है. मां फिल्म का नेट कलेक्शन 35 करोड़ रुपए है वहीं बजट अभी तक बजट निकालने में यह फिल्म काफी पीछे चल रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को 50 करोड़ से ज्यादा बजट की बताई जा रही है. ऐसे में फिल्म को लेकर ओवरऑल बात की जाएं तो यह एवरेज साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!
The post Maa OTT Release: अब ओटीटी पर रिलीज होगी काजोल की फिल्म “मां”, जानें कब और कहा देखें? appeared first on The Rajdharma News.
Source link
Bollywood,Bollywood news,Kajol,Maa film,Maa film ott release,Maa OTT Release