Love in Vietnam is a hit! The first film
Love in Vietnam: हिन्दी फिल्मों को दुनिया के बहुत से देशों द्वारा पसंद किया जाता है. ऐसे ही चीन में कुछ हिन्दी फिल्मों ने जमकर कमाई की. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म ने चीन में सारे रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. इसी बीच अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की भी फिल्म “लव इन वियतनाम ” ने इतिहास रच दिया है और ऐसा पहली बार इतिहास में हुआ है कि भारत में रिलीज के पूर्व किसी भी फिल्म को चीन में बड़े स्तर पर 10,000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हो.

फिल्म डायरेक्टर ने जताई खुशी
फिल्म “लव इन वियतनाम” की बड़ी उपलब्धि पर फिल्म के डायरेक्टर राहत शाह काजमी ने कहा -” लव इन वियतनाम एक ड्रिम प्रोजेक्ट रहा है और हमने इस फिल्म में अपना दिल और आत्मा लगा दिया है और यह वास्तव में गर्व की बात है कि क्योंकि हमने भारत में रिलीज करने से पहले चीन के 10,000 स्क्रीन पर इसे रिलीज किया है और इतिहास रच दिया है.”

फिल्म में नज़र आएंगे ये एक्टर्स
फिल्म “लव इन वियतनाम” में अभिनेत्री अवनीत कौर , शांतनु महेश्वरी और वियतनामी एक्ट्रेस खा नागन भी लीड रोल में नज़र आ रही है. वहीं फरीदा जलाल,गुलशन ग्रोवर,राज बब्बर जैसे दिग्गज कलाकार भी इस फिल्म में नज़र आएंगे.वही फिल्म के लोकेशन की बात करें तो इसे पंजाब और वियतनाम के बेहत खूबसूरत लोकेशन पर बनाया गया है.

कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म लव इन वियतनाम ओमांग कुमार , कैप्टन राहुल बाली द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म है और इसके रिलीज डेट की बात करें तो यह 12 सितंबर 2025 को रिलीज की जाएगी वहीं चीन में इस फिल्म को क्रिसमस 2025 में 10,000 सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा.

क्या है फिल्म की स्टोरी?
फिल्म “लव इन वियतनाम” के ट्रेलर के मुताबिक यह फिल्म पंजाब से शुरू होकर वियतनाम तक जाती है. एक लड़का ( शांतनु महेश्वरी) और लड़की ( अवनीत कौर) बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं और दोनों के बीच प्यार हो जाता है और दोनों ही शादी के सपने देखते हैं, लेकिन लड़के का पिता उन्हें वियतनाम भेज देता है और वहां पहुंचकर वह एक लड़की ( खा नागन) से प्यार हो जाता है लेकिन असल में वह उससे मिला भी नहीं है. अब इस कहानी में किसका प्यार पूरा होगा यह फिल्म में दिखाया जाएगा है.
ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
Source link
Avneet kaur,China,India,Love in Vietnam,Love in Vietnam made record,Vietnamese actress kha nagen