Lip surgery कराने पर ट्रोल हुई अभिनेत्री Jasmin Bhasin का सामने आया रिएक्शन, कहीं ये बात
Lip surgery:अभिनेत्री जैस्मीन भसीन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके लुक को देखकर यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने लिप सर्जरी कराई है. इस पर जैस्मीन ने कर करारा जवाब देते हुए ये बात कही है. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

लिप सर्जरी को लेकर ट्रोल हुई जैस्मीन
जानी-मानी अभिनेत्री जैस्मीन भसीन हाल में अपने लिप सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रही है. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिन में अभी दस दिन बाकी है. इस वीडियो में उनके लुक को देखकर नेटिजन्स ने दावा किया है कि उन्होंने लिप सर्जरी करवाई है. बता दें कि यह वीडियो शेयर करते हुए है -” अभी दस दिन का इंतजार बाकी है.”

अभिनेत्री ने दिया रिएक्शन
यूजर्स द्वारा ट्रोल होने पर अभिनेत्री ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्होंने लिप सर्जरी नहीं कराई है यह -” इंजेक्शन नहीं, फिल्टर.” उन्होंने हंसते हुए इमोजी के साथ यह जवाब दिया है कि इससे पहले भी अभिनेत्री को जैस्मीन भसीन को लिप फिलर्स और बोटोक्स सर्जरी के आरोपो का सामना कर चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए अपने जन्मदिन की उत्सुकता दिखाई है और वीडियो में गाना चल रहा था और उन्होंने कैप्शन में लिखा -” मूड! क्योंकि मेरे जन्मदिन में अभी दस दिन बाकी हैं.” जैस्मीन भसीन का जन्मदिन 28 जून को है और उनके पोस्ट पर नेटिजन्स का कई रिएक्शन आ रहा है. जहां कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं वहीं कुछ लोग ट्रोल
करते हुए नज़र आए.
अभिनेत्री के इस पोस्ट पर उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी को लोगों ने टैग किया. अली गोनी और अभिनेत्री जैस्मीन को डेट कर रहे हैं. हाल ही में दोनों ने नया घर लिया है और दोनों लिव-इन में रहते हैं. वहीं यूजर्स ने टैग कर पूछ रहे हैं -” शादी कब कर रहे हैं दोनों.” एक यूजर ने लिखा है -” हमें इसी तरह के वीडियोज चाहिए “. एक यूजर ने लिखा ” आपकी बर्थडे रील का इंतजार है.”
ये भी पढ़ें:Vijay Deverakonda की बढ़ी मुश्किलें! पहलगाम हमले पर बयान के बाद कानून पचड़े में पड़े
Source link
Aly honi,Bollywood,Bollywood gossips,Jasmin Bhasin,Jasmin controversy,Lip surgery