Lalu परिवार की जंग अब जाएगी सुप्रीम कोर्ट! तेज प्रताप ने दी चेतावनी
Lalu:तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह सफेद रंग के कुर्ते के साथ हरी टोपी पहने हुए है और इसमें वह खड़े होकर अपने पिता को देख रहे हैं.आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को कुछ दिनों पहले ही अपने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था और उन्हें अपने परिवार से भी निकाल दिया था. इसी बीच गुरूवार यानी 19 जून 2025 को उन्होंने अपने एक्स ( पहले ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर सीधे तौर पर चेतावनी दी थी. वहीं अब उनका बयान चर्चा का विषय बन गया है.

सुप्रीम कोर्ट को लेकर तेज प्रताप ने कहीं ये बात
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा -” जो लोग मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझ रहे हैं, वो गलत है. मुझे तुम्हारी साजिशों के बारे में सब जानकारी है और आपने शुरुआत किया लेकिन अंत मैं करूंगा. फरेब और झूठ के बनाएं गए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं. तैयार रहना सच सामने आने वाला है. मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा और कोई तल और परिवार नहीं.”

क्या तेज प्रताप यादव बना सकते है नई पार्टी?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो आते ही सबके मन ने एक ही सवाल आया कि क्या तेज प्रताप यादव कोई अपनी नई पार्टी बना सकते है क्यों कि उन्हें लालू यादव ने अपनी पार्टी राजद से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है. यह वीडियो कई सवाल पैदा कर रहा पर जवाब अभी भी किसी के पास नहीं है. दरअसल यह कयास इसलिए लग रहा क्यों कि बिहार में कुछ ही महीनों के विधानसभा चुनाव है और तेज प्रताप यादव नेता है चुनाब तो लड़ेंगे लेकिन किस दल से लड़ेंगे इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है और ऐसे मौके पर जब यह वीडियो सामने आया तो यह प्रश्न जायज बन जाता है कि क्या तेज प्रताप यादव नई पार्टी बनाने वाले है?

तेज प्रताप को घर और पार्टी से निकाला गया
तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमे उनके 12 वर्ष पुराने एक रिस्ते कि बात अंकित थी साथ में एक फोटो में तेज प्रताप के साथ अनुष्का यादब एक महिला भी थी. जिसके बाद 25 मई कों लालू यादव ने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि तेज प्रताप कों पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट के लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है.ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है.अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.
ये भी पढ़ें:Tej Pratap विवाद पर बोले तेजश्वी, बताया लालू यादव ने क्यों लिया यह कठोर फैसला
Source link
Controversy,Lalu,Lalu Prasad yadav,Politics,Politics news,RJD,Tej Pratap Singh,Tejaswi yadav