Khan Sir और उनकी पत्नी की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें और वीडियो हुई तेज़ी से वायरल! फैन्स हुए खुश
Khan Sir:जाने माने यूट्यूबर खान सर ने शादी कर ली है और हाल ही में उनकी पत्नी की तस्वीरें और फोटो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, यह विडियो पटना में आयोजित भव्य रिसेप्शन की थी. बता दें कि खान सर की पत्नी ने पारंपरिक लाल लहंगा और घूंघट में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज की जिसमें उन्होंने भारी कढ़ाईदार लहंगा और लाल घूघट में देखा गया. इस रिसेप्शन में बिहार के बहुत से प्रमुख नेता और शिक्षाविद भी शामिल हुए, जिसमें बिहार के उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा भी शामिल थे.

वायरल हो रहा खान सर का वेडिंग रिसेप्शन
बिहार के पटना में एक ऐसा पल देखना को मिला जिसका लंबे समय से सभी को इंतजार था.फेमस यूट्यूब और युवाओं के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने अपनी शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जिसमें उनकी पत्नी की पब्लिक अपीयरेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

खान सर मई महीने में बहुत सिंपल शादी रचाई थी. उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उन्होंने कोई बड़ा आयोजन नहीं किया. उन्होंने अपने शादी की जानकारी कुछ समय बाद अपने विद्यार्थियों को एक लाइव क्लास में दी थी और उन्होंने यह भी बताया कि देशहित के लिए उन्होंने निजी जश्न को छोटा रखा था.
वायरल हुई रिसेप्शन की फोजो और विडियो
यूट्यूबर खान सर के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हाल ही में पटना में आयोजित इस भव्य सामारोह में खान सर ने अपने छात्रों और शुभचिंतकों के साथ अपनी खुशी शेयर की. रिसेप्शन समारोह डानापुर के शगुन मोड़ स्थित पनाचे बैंक्वेट में आयोजित हुआ जिसे रंग बिरंगी लाइटों और खूबसूरत फूलों से सजाया गया था.

इस अवसर पर खान सर की पत्नी की पहली तस्वीर सार्वजनिक रूप से सामने आई और आते ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगी. उनकी पत्नी ने रेड कलर की भारी कढ़ाई वाली लहंगे में पारंपरिक दुल्हन के साथ उनकी गरिमा और सादगी ने सभी का ध्यान उनकी तरफ खींच लिया. वहीं खान सर खुद ब्लैक सूट, गुलाबी शर्ट और लाल टाई में नज़र आए. उनकी मुस्कान इस स्पेशल पल की खुशी बयां कर रही थी. यह विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह हाथ पकड़कर अपनी पत्नी को स्टेज तक लाते दिखाई दिए जिसको देखकर सभी भावुक हो गए.
ये भी पढ़ें:Sharmistha Panoli: आखिर कौन है ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने वाली शर्मिष्ठा? पुलिस ने किया गिरफ्तार
Source link
Khan Sir,Khan sir marriage,Khan sir viral video,Khan sir wife,Viral,Viral video