Katrina Kaif बनीं मालदीव की एम्बेसडर, बॉयकॉट ट्रेंड के बाद पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश
Katrina Kaif: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ हाल ही में मालदीव की ग्लोबल टुरिज्म बन गई है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की गई. इस खबर को विजिट मालदीव द्वारा शेयर किया गया जहां वह कैटरीना कैफ को अपने ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पाकर बहुत एक्साइटेड हैं.

कैटरीना ने कही ये बात
मालदीव की ग्लोबल टूरिज्म एम्बेसडर बनने पर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा-” मालदीव लग्जरी और नेचुरल ब्यूटी का शिखर है ऐसी जगह है जहां शांती के साथ-साथ सादगी भी है. सन साइड आफ लाइफ का फेस बनने पर मुझे गर्व है. इस कोलेबोरेशन के जरिए मैं दुनिया भर के लोगों को मालदीव की खासियत और बेहतरीन यात्रा एक्सपिरिएंस कराने के लिए एक्साइटेड हूं.”

साल 2024 में आई थी भारत-मालदीव में खटास
साल 2024 के शुरुआत में भारत और मालदीव के दोनों देशों में खटास आ गई थी जिसके बाद 7 जनवरी 2024 को भारत में #BoycottMaldives का ट्रेंड चला था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लक्षद्वीप दौरा का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें खूबसूरती में लक्षद्वीप मालदीव को टक्कर दे रहा था और इसके बाद लोग कहने लगे कि लाखों रूपए खर्च करके मालदीव जाने से अच्छा लक्षद्वीप जाएं. जिसके बाद मालदीव के नेता नज़र आएं और उस समय मंत्री मरियम शिउना, डिप्टी मिनिस्टर्स अब्दुल्ला महजूम माजिद और माल्शा शरीफ ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया और नेता जाहिद रमीज ने लिखा कि भारत सर्विस के मामले में हमारा मुकाबला कभी नहीं कर पाएगा.

वहीं इस पोस्ट पर मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कहा -” शिउना ने गलत शब्द का उपयोग किया है और ये बात मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि को ख़तरे में डाल सकती है. राष्ट्रपति मुइज्जू की सरकार को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.” इसके बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पीएम मोदी का लक्षद्वीप वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा था -बढ़िया कदम है! इससे मालदीव की सरकार को बड़ा झटका लगेगा और लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.”
इसके बाद बॉलीवुड के स्टार्स ने भी लक्षद्वीप को सपोर्ट किया और विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें अक्षय कुमार, श्रद्धा कपूर,जान अब्राहम जैसे एक्टर्स ने लक्षद्वीप की फोटो को शेयर करके लिखा यहा छुट्टियां मनाने जरूर आएं.
ये भी पढ़ें:Sid-kiara: सिद्धार्थ और कियारा ने दिया गुड़ न्यूज़, जल्द बनने वाले हैं मम्मी-पापा
Source link
Bollywood,Bollywood gossip,Bollywood news,Katrina Kaif,Maldives,Maldives Brand ambedkar