Indus water Treaty रद्द होने पर पाकिस्तान में हाहाकार! पाक संसद बोले -” हम भूखे मर जाएंगे….”
Indus water Treaty:भारत द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित करने के बाद अब पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. बीते दिनों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावट भुट्टो जरदारी ने भारत को खूनी संघर्ष की धमकी दी थी लेकिन अब पाकिस्तान का तेवर बदलते ही जा रहा है. इसी बीच पाकिस्तानी सांसद सैयद अली जफर ने इस सिंधु जल समझौते के मुद्दे को इसे “वाटर बम ” बताया है.

पाक संसद ने कही ये बात
पाकिस्तानी संसद ने 23 मई 2025 को सिंधु जल समझौते के स्थगित होने पर चर्चा की है होने पर चर्चा हुई. सीनेटर सैयद अली जफर ने अपने भाषण में कहा कि पानी का मुद्दा पाकिस्तान के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आतंकवाद का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा युद्ध है जो हमें लड़ने के लिए मजबूत किया जा रहा है और 21 वीं सदी में पानी के मुद्दे पर युद्ध होने की बात अब सच साबित हो रही है. सीनेटर जफर ने कहा कि अगर हम पानी के मुद्दे का समाधान नहीं करते हैं तो हमें भूख और प्यास का सामना करना पड़ सकता है और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक जल तनावग्रस्त देश और दुनिया में इस मामले में उच्चतम स्थान पर है. आगे उन्होंने कहा कि मुल्क आज वाटर स्कार्सिटी से जूझ रहा है जिसके दो मुख्य कारण – जलवायु परिवर्तन और बढ़ती जनसंख्या है.

पाक के सपोर्ट में आया था चीन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान में पानी की समस्या बढ़ गई है. इसी बीच चीन ने पाकिस्तान की मदद करने का फैसला किया है और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बांध के निर्माण को तेजी से पूरा करने की बात कही है. यह बंद स्वाद नदी पर मोहमंद हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए बनाया जाएगा जिससे पाकिस्तान की पानी की समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी.

चीन की सरकारी कंपनी चीन एनर्जी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन 2019 से खैबर पख्नतूख्या प्रांत में मोहमंद हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और इस प्रोजेक्ट को मूल रूप से अगले साल पूरा करने की योजना थी लेकिन पानी की कमी की समस्या को देखते हुए पाकिस्तान और चीन ने इसे तेज़ी से पूरा करने का फैसला किया है. मोहमंद बांध का उद्देश्य बिजली उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई और जल आपूर्ति में सुधार करना है और यह प्रोजेक्ट पाकिस्तान की पानी और ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
ये भी पढ़ें:Operation sindoor पर पाक का कबूलनामा! पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात
Source link
India,India Pakistan Tension,Indus water Treaty,Pak sansad,Pakistan,Pakistan parliament said this on indus water treaty