India पर लगे ट्रंप के 25% टैरिफ से जुड़ी सामने आई नई अपडेट!एक हफ्ते की मिली राहत
India:अमेरिका द्वारा भारत सहित कई देशों पर 25% टैरिफ लगाने की योजना को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. यानी भारत समेत बाकी देशों पर 1 अगस्त से लगने वाले टैरिफ को अब एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है यानी 7 दिन की राहत मिली है.

एक हफ्ते बाद प्रभावी होगा 25% टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बुधवार को 25 % टैरिफ लगाने का ऐलान किया था जो 1 अगस्त यानी आज से लागू होने वाला था लेकिन अब इस टैरिफ को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है और यह अब 7 अगस्त 2025 से लागू किया जाएगा. अमेरिका के तरफ़ से जारी किए गए नए निर्देश में अब यह टैरिफ 7 दिन बाद भारत समेत बांग्लादेश, ब्राजिल और अन्य देशों पर लगाया जाएगा जो 7 अगस्त 2025 से लागू होगा.

टैरिफ के साथ जुर्माना लगाने का भी किया था ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक से भारत समेत बहुत से देशों पर टैरिफ का ऐलान किया जिससे दुनिया में हलचल मच गई. भारत पर 25 % टैरिफ का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा था कि ये टैरिफ लगाया जा रहा है. इसके अलावा जुर्माने का भी ऐलान किया गया था जो रूस से तेल और डिफेंस प्रोडक्ट्स खरीदने के कारण है. वहीं अब अमेरिका ने नया आदेश दिया है कि सभी देशों पर लगने वाले टैरिफ लगने की नई डेडलाइन अगस्त हो चुकी है.
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह फैसला भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही व्यापारिक बातचीत के बीच आया था. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ( पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी.

क्या चाहता है अमेरिका?
अमेरिका भारत पर दबाव को बढ़ाने के लिए टैरिफ लगा रहा है क्योंकि वह चाहती है कि भारत जल्द ही अपने डेयरी और कृषि से समझौता करके डील कर ले लेकिन भारत इस पर राजी नहीं है. भारत का कहना है कि किसी भी सूरत में वह अपने कृषि और डेयरी सेक्टर्स को अमेरिका के लिए नहीं खोल सकते हैं. अमेरिका भारत के डेयरी और एग्रीकल्चर उत्पादों खासकर नान वेज मिल्क और जेनेटिकली मोडिफाइड फसलों के लिए बाजार खोलने और इन पर कम टैरिफ की डिमांड कर रहा है जिसके कारण अभी व्यापार डील नहीं हो पा रही है. अमेरिका इसमें 100 % टैरिफ से छूट चाहता है.
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिया था रिएक्शन
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर कहा-” भारत सरकार निश्चित रूप से इस पर कुछ कदम उठाएगी. भारत सरकार अमेरिकी प्रशासन से भी बातचीत कर सकती है. इस फैसले के बाद चीजें निश्चित रूप से महंगी हो जाएंगी और हमें यह स्टडी करना होगा कि इसका बाजार पर क्या प्रभाव पड़ेगा.” आगे उन्होंने कहा -” यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि ट्रैफिक लगाया गया है. मुझे उम्मीद है कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन को जल्द ही इसका एहसास होगा और वह इस फैसले को वापस ले लेंगे.”
ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा
The post India पर लगे ट्रंप के 25% टैरिफ से जुड़ी सामने आई नई अपडेट!एक हफ्ते की मिली राहत appeared first on The Rajdharma News.
Source link
25 % traffic on india,Donald Trump,India,pm modi,Political news,Politics