GT vs RR: राजस्थान की धमाकेदार जीत!वैभव सूर्यवंशी ने लगाई करिश्माई शतक
GT vs RR:आईपीएल 2025 के 47 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइम्स को 8 विकेट की मात दे दी. इस जीत के हीरो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी रहे जिन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से नया इतिहास बनाया. वैभव ने महज़ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया और आईपीएल में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 7 चौके और 11 छक्के लगाए और गुजरात टाइम्स के गेंदबाजों की जमकर धुलाई.

उनकी इस पारी में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स के 209/4 के स्कोर को आसानी से पार कर लिया और 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. वैभव सूर्यवंशी ने युसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया और आईपीएल में 37 गेंदों पर शतक जड़ दिया. वैभव की इस पारी ने सभी को प्रभावित किया और उन्हें भविष्य का उभरता सितारा माना जा रहा वहीं राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइम्स ने बड़े अंतर से हराया और प्वाइंट्स टेबल पर मजबूत पकड़ बना ली.

वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन
गुजरात टाइम्स ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाएं जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के शानदार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और दोनों ने मिलकर सिर्फ 10 ओवर में 144 रन बनाएं. वैभव सूर्यवंशी ने ने अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के लगाए जो आईपीएल में एक पारी में लगाएं गए सबसे ज्यादा छक्के हैं.
उन्होंने मुरली विजय के रिकार्ड की बराबरी की और एक पारी में 11 छक्के जड़े., वही वैभव सूर्यवंशी ने 101 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ाया. राजस्थान ने गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट पर हराया और जीत हासिल कर लिया. वैभव की इस पारी ने सभी को प्रभावित कर दिया और उन्हें भविष्य उगता सितारा बनाया.

आईपीएल 2025 में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली टीम
किंग्स इलेवन पंजाब – 18.2 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 2010 में
दिल्ली डेयरडेविल्स (DD)- 17.3 ओवर में गुजरात लायंस के खिलाफ मुंबई 2017 में
मुंबई इंडियंस (MI)- 16.3 ओवर में आरसीबी के खिलाफ 2023 में
मुंबई इंडियंस (MI)- 18 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2023 में
आरसीबी(RCB) – 16 ओवर में गुजरात टाइम्स के खिलाफ अहमदाबाद 2024 में
राजस्थान रॉयल्स (RR) -15.5 ओवर में गुजरात टाइम्स के खिलाफ जयपुर 2025 में.
ये भी पढ़ें:IPL 2025:आईपीएल में केकेआर का धमाका! राजस्थान को 8 विकेट से हराया
Source link
Cricket,GT vs RR,GT vs RR 2025,GT vs RR 2025 match highlights,Ipl,IPL 2025,IPL 2025 highlights,Sports,Sports news