Dhaneshree Verma ने चहल संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी! बोली -” लोग सच्चाई से कोसों दूर है…”
Dhaneshree Verma:युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया पर चल रही झूठी और आलोचनात्मक बातों पर ध्यान नहीं देती है. धनश्री ने कहा कि वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रही है और लोगों के सामने खुद को सकारात्मक तरीके से पेश करने की कोशिश कर रही है. धनश्री ने कहा कि लोग सच्चाई से कोसों दूर हैं. मैं किसी को नीचा दिखाना नहीं चाहती. मैं अपने काम पर ध्यान देती हूं और लोगों के सामने खुद को अच्छे तरीके से पेश करने की कोशिश करती हूं.

धनश्री ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी
धनश्री वर्मा ने हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने कहा है कि वह छोटी बातों पर ध्यान नहीं देती है. वह इन सब बातों के बजाय अपने काम पर ध्यान देती हैं और लोगों के सामने खुद को अच्छी तरीके से पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा-” लोग सच्चाई से कोसों दूर है. मैं इन बातों पर सफाई नहीं देती क्योंकि मुझे अपनी परवरिश और संस्कारों पर पूरा भरोसा है. मैं हमेशा गरिगा और शालीनता बनाएं में विश्वास करती हूं. दूसरों को नीचा दिखाना कभी मेरा तरीका नहीं रहा और मेरा मानना है कि इससे किसी को जीवन में आगे बढ़ने में मदद नहीं मिलती.”

धनश्री वर्मा आगे कहती हैं कि -” मैं अपने काम में ही लगी रहती हूं और मेरी नियत हमेशा अच्छी रही है. आत्मविश्वास खुद से प्यार करना और अनुशासन ही मेरी जिंदगी में सबसे जरूरी बातें हैं. मुझे भरोसा है कि एक दिन उनकी सच्चाई कुछ सामने आ जाएगी.” बता दें की धनश्री से जब पूछा गया कि यह क्या वह दोबारा प्यार को एक मौका देना चाहेंगे. इसपर उन्होंने कहा माना कि वह इस सोच के खिलाफ नहीं है. लेकिन फिलहाल उनके लिए उनका करियर सबसे जरुरी है. उन्होंने कहा कि प्यार की बात करें तो ऐसी चीजें प्लान नहीं की जाती और अगर नसीब में अच्छा लिखा है तो क्यों नहीं कौन प्यार नहीं करना चाहता है.”

तलाक के बाद ट्रोल हुई थी धनश्री
क्रिकेटर चहल से तलाक के बाद धनश्री को बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और उन्हें इस रिश्ते के टूटने का जिम्मेदार ठहराया जाने लगा. वहीं चलह का नाम इन दिनों आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में है.
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर साल 2020 में शादी की थी. हालांकि, जून 2022 से दोनों अलग रह रहे हैं. फरवरी 2025 में दोनों ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी.20 फरवरी को फैमिली कोर्ट ने चहल द्वारा पूरी एलिमनी एक साथ न देने पर 6 महीने का कूलिंग पीरियड दिया था.अब हाई कोर्ट ने इस कूलिंग पीरियड को माफ कर दिया है और फैमिली कोर्ट को जल्द अंतिम फैसला सुनाने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें:Yuzvendra-Dhanashree Divorce: तलाक पर कोर्ट का फैसला! क्रिकेटर देगा एक्ट्रेस को इतने करोड़
Source link
Chahal,Controversy,Dhaneshree Verma,Dhanshree verma on chahal,Dhanshree verma on divorce,Divorce