CM Yogi का कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों को सख्त निर्देश! कही ये बात
Cm Yogi:उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आगामी त्योहारों कों लेकर गाइड मैप तैयार कर रहें है. कावड़ यात्रा, जगन्नाथ रथ यात्रा,मोहर्रम इत्यादि. त्योहारों कों ध्यान रखते हुए इन त्योहारों के लिए गाइडलाइन तैयार कर चुके हैं. सीएम योगी का मानना है कि प्रदेश में त्योहारों के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न घटने पाए जिसे प्रदेश कि छवि धूमिल हो. आपको बता दे कि 11 जुलाई से 09 अगस्त श्रावण मास में कावड़ यात्रा चलेगी. जिसके बाद नागपंचमी व रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण हिन्दू त्योहार हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री से क़ानून व्यवस्था कों चुस्त दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन कों एक्टिव रहने का निर्देश दे दिया हैं साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क और संवेदनशील रहने को कहा है.

कावड़ यात्रा त्योहार कब और क्यों मनाया जाता है
कावड़ यात्रा हिन्दू त्योहारों में एक महत्वपूर्ण त्यौहार हैं यह श्रावण मास में होता हैं. श्रावण मास में हिन्दू मान्यता के अनुसार उपासक भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जल अर्पित करते हैं अनुमम किसी पवित्र नदी से जल उठा के भक्तो द्वारा भगवान शिव के मंदिर पर अर्पित किया जाता हैं यह जल कावड़ के जरिये लें जाया जाता हैं. यह हिन्दू सनातन धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है.
कावड़ यात्रा के लिए मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश
कावड़ यात्रा कों ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आस्था और अनुशासन का प्रतीक है.गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अयोध्या, प्रयागराज, काशी, बाराबंकी, बस्ती और उत्तराखंड सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए. डीजे, ढोल-ताशे और संगीत की आवाज तय मानकों के अनुसार हो. डीजे, ताजिया और रथ की ऊंचाई भी निर्धारित सीमा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सीएम योगी क़ानून व्यवस्था न ख़राब हो इसलिए सख्त निर्देश देते हुए आगे कहा कि जुलूसों के लिए पेड़ काटना, झुग्गियां हटाना या गरीबों का आश्रय उजाड़ना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा. हथियारों का प्रदर्शन या धार्मिक प्रतीकों का राजनीतिक इस्तेमाल भी मना है. यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित पशुओं का प्रवेश रोका जाए. सोशल मीडिया और ड्रोन से निगरानी की जाए ताकि अफवाहें और फर्जी खबरें न फैलें.

खुले में मांस बिक्री पर सीएम योगी सख्त
कावड़ यात्रा के दौरान सड़क पर दुकानों का भी संचलन होता हैं रोड पर कावाड़िए चलते हैं. मुख्यमंत्री में खुले में मांस बिक्री तथा ओवररेटिंग कों लेकर सख्त निर्देश दे चुके हैं. दुकानदार कों दुकान व दुकानदार का नाम स्पष्ट रूप से लिखना होगा जिससे ग्राहकों अपने मन मुताबिक उसका उपभोग कर सके.सीएम योगी ने त्यौहारों कि जानकारी देते हुए कहा कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक श्रावण मास में कांवड़ यात्रा, श्रावणी शिवरात्रि,नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे पर्व होंगे. साथ ही 27 जून से 8 जुलाई तक जगन्नाथ रथयात्रा और 27 जून से 6-7 जुलाई तक मोहर्रम के आयोजन होंगे. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी विभाग और जिला प्रशासन आपसी तालमेल से काम करें.
जातीय संघर्ष करने वालों पर तत्काल करें कार्रवाही
उत्तरप्रदेश में वर्तमान सामान में कई जिलों में जातीय संघर्ष कि घटनाए सामने आ रही हैं. यह इस्थित एक विकसित भारत के लिए निरासाजनक हैं इसको ध्यान रखते हुए सीएम ने कहा कि कुछ लोग जातीय संघर्ष फैलाने की साजिश कर रहे हैं. ऐसी कोशिशें बर्दाश्त नहीं होंगी, दोषियों का पर्दाफाश कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. प्रशासन को शासन के आदेश का इंतजार किए बिना तुरंत कदम उठाने को कहा गया है. सीएम हेल्पलाइन और IGRS पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ जिलों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है. ऐसे जिलों को तुरंत सुधार करना होगा, वरना जिम्मेदारी तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 का हुआ समापन, CM योगी ने धन्यवाद कर कही ये बात
Source link
Cm Yogi,Cm yogi adityanath,Politics,Politics news,Up politics,Yogi adityanath