Champions Trophy 2025 में भारत के जीत पर PM मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने बधाई, कही ये बात
Champions trophy 2025: भारत के ऐतिहासिक जीत के बाद सभी के बधाइयों का तांता लग गया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. जीत के बाद PM मोदी,गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम लोगों ने भारत के जीत पर टीम को बधाई दी.

PM Modi ने दी बधाई (Champions Trophy 2025)
Champions Trophy 2025 में भारत के जीत के बाद बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा -” एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम !आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हमें हमारे टीम इंडिया पर गर्व है. टीम इंडिया ने पूरा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बात
Icc champions trophy 2025 में टीम इंडिया के जीत पर केंद्रित मंत्री अमित शाह ने बधाई दी और ट्विटर (अब एक्स) पर लिखा -“एक ऐसी जीत जिसने एतिहास रच दिया. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई. मैदान में आपकी जोशिली उर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित कर दिया है और क्रिकेट के नया मानक स्थापित किया है. आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के जीत पर रक्षा मंत्री ने भी बधाई दी और ट्विटर पर पोस्ट किया -” भारत के टीम का यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है.टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर एतिहास रच दिया है.आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी.

ये भी पढ़ें:Ind vs NZ: भारत की ऐतिहासिक जीत! 12 साल बाद जीता चैम्पियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया!
Source link
Amit shah congrats team India,Champions trophy,Cricket,Cricket news,Icc champions trophy,Icc champions trophy 2025,Icc champions trophy 2025 winner india,Icc champions trophy winner,India,India vs NZ,India won,Pm modi congratulats team India,Rajnath Singh congrats team India,Sports,Sports news,Team India won champions trophy