Bihar Politics 2025: राहुल-खरगे और तेजस्वी की 1300 KM यात्रा, बदलेंगे क्या सत्ता का समीकरण?
Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में चली वोटर अधिकार यात्रा ने बिहार का राजनीतिक तापमान पूरी तरह बदल दिया है। 16 दिन और 1300 किलोमीटर की इस यात्रा ने महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। आंबेडकर मार्च के साथ पटना में इसका भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर विपक्षी नेताओं ने भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने मंच से कहा, “वोट चोरी का मतलब केवल आपका वोट नहीं, बल्कि आपके अधिकार, रोजगार और भविष्य की चोरी है। जनता अब जाग चुकी है और उसकी आवाज़ दबाई नहीं जा सकती।” इस यात्रा ने विपक्षी एकजुटता को दिखाया और जनता में उनके समर्थन को मजबूत किया।

खरगे का हमला: डबल इंजन सरकार पर आरोप
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन सत्र में मोदी सरकार और नीतीश सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की भ्रष्ट सरकार को बिहार की जनता जड़ से उखाड़ फेंकेगी। मोदी सरकार ने पहले देश की दौलत अपने दोस्तों में बांटी और अब डकैती पर उतर आई है।” खरगे ने राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जनता की आवाज़ बुलंद की। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा ने विपक्ष को दबाने की लगातार कोशिश की, लेकिन बिहार की जनता अब सजग हो चुकी है और उनका समर्थन बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा पूरे देश में संदेश फैलाने में सफल रही।
तेजस्वी यादव का आरोप: लोकतंत्र पर हमला
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार और भाजपा पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा के दो लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र की जननी बिहार से लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। हमें मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट नहीं दी जाती, फिर भी हम फर्जी वोटरों का पर्दाफाश कर रहे हैं।” तेजस्वी ने कहा कि बिहार को नकलची सरकार नहीं, बल्कि ओरिजिनल सोच वाली सरकार चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने वोट की रक्षा करें और लोकतंत्र के लिए आवाज़ उठाएं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है।
राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम: चुनावी बिगुल
राहुल गांधी ने पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर बिहार चुनाव के लिए देशव्यापी अभियान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ “हाइड्रोजन बम” फोड़ने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वे वोटर लिस्ट में धांधली कर रहे हैं। राहुल ने मंच से चेतावनी दी कि यह अभियान केवल बिहार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में लोकतंत्र की रक्षा करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा, “अब जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। बिहार से निकली गूंज पूरे देश में सुनाई देगी।” इस दौरान उन्होंने युवाओं और ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने वोट का अधिकार सुरक्षित करें।
विपक्षी एकजुटता और ग्रामीण समर्थन
वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर कांग्रेस, राजद, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, शिवसेना के संजय राऊत और भाकपा के डी राजा समेत आईएनडीआइए गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। मुकेश सहनी ने कहा, “यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई। अब इसे गांव के बूथों तक ले जाना होगा। वोट की सुरक्षा और लोकतंत्र की रक्षा हमारी प्राथमिकता है।” इस यात्रा ने ग्रामीण इलाकों में युवाओं को राजनीतिक चेतना दी और वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन को मजबूत किया। लोगों ने भीड़ में शामिल होकर अभियान का समर्थन किया और स्पष्ट संदेश दिया कि अब जनता अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे बढ़ रही है।

चुनावी रणनीति और भविष्य की तैयारी
वोटर अधिकार यात्रा ने विपक्ष को नई ऊर्जा और रणनीति दी है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मिलकर बिहार के लोगों को जोड़ने का काम किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनावी लड़ाई केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जनता के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है। राहुल गांधी ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि लोगों को उनके अधिकार दिलाना है। जनता अब जागरूक हो चुकी है और उसका समर्थन हमारे साथ है।” इस यात्रा ने चुनावी समीकरणों को पूरी तरह बदलने की क्षमता दिखा दी है और विपक्षी गठबंधन के लिए नई उम्मीदें पैदा की हैं।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi का “वोट चोरी” मुद्दे पर बयान आया सामने! बोले -” जानता जाग गई है..”
Source link
Bihar election news,Bihar politics 2025,BJP Corruption Allegations,Election 2025 Bihar,Mallikarjun Kharge Rally,Nitish Kumar Criticism,Opposition Unity Bihar,Rahul Gandhi,Rahul Gandhi Bihar,Tejashwi Yadav,Tejashwi Yadav news,Voter Adhikar Yatra,Voter Rights Campaign