Bigg boss 19:Amal Malik enters Bigg Boss house
Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो का अगाज हो गया है और इस शो में पब्लिकली अपने परिवार से रिश्ता खत्म करने वाले अमाल मलिक की एंट्री हो गई है. उनके बिग बॉस में एंट्री से सलमान खान दंग रह गए और उन्होंने बात चीत में यह माना कि उनकी गलती थी. उन्होंने आगे बताया कि कभी-कभी ऐसा होता कि वह भटक जाते हैं और ट्रामा को हैंडल करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

बिग बॉस में नज़र आएं सिंगर- कंपोजर अमाल
बिग बॉस के 19 वें सीज़न का अगाज हो गया है और इस सीज़न में फेमस सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक ने एंट्री ले ली है. उन्होंने अपने हिट गाने ” कौन तूझे यू प्यार करेगा ” गाने के साथ शो में एंट्री ली. उन्होंने आते ही सलमान खान को हैरान कर दिया. अमाल मलिक बिग बॉस में एंट्री लेने वाले आखिरी कंटेस्टेंट बनें.
अमाल को देख क्यों दंग हुए सलमान?
बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान सिंगर अमाल मलिक को देख कर दंग रह गए और उन्होंने कहा कि तुम्हारा नाम तो सुना हुआ है लेकिन मुझे लगा कि तुम नहीं जाओगे बिग बॉस के घर के अंदर. अमाल ने पूछा ऐसा क्यों? इस पर सलमान खान बोले तुम्हारे गाने तो अच्छे चल रहे है. इस अमाल ने इसकी क्रेडिट सलमान खान को दी और कहां शुरुआत आपसे ही हुई थी और आज भी कुछ करने जा रहा हूं तो आप साथ में ही है. आप मेरे लिए हमेशा लकी है.

फैमली से मदभेद को लेकर सुर्खियों में थे सिंगर
सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक फैमली से मदभेद को लेकर सुर्खियों में थे. इसके साथ ही उन्होंने बीते दिनों हुए अपने विवाद को लेकर भी बता की. बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान से बातचीत के दौरान सिंगर अमाल मलिक ने बताया कि वो भटक गए थे और इसके साथ ही डिप्रेशन की भी शिकार हो गए थे और उन्होंने बताया कि इसकी वज़ह उन्हें जल्दी से मिली सफलता है.

अमाल मलिक को सलमान ने दी चेतावनी
सलमान ने आगे अमाल मलिक को चेतावनी देते हुए कहा मैं खुश हूं लेकिन ये नहीं समझना कि मैं तुम्हें बचपन से जानता हूं तो …. समझ गए ना? यह सुनकर अमाल मलिक क्यों घर के बाहर भी मैंने आपके साथ वो व्यवहार नहीं किया . फिर आगे सलमान ने बताया कि यह लड़का टैलेंटेड हैं और इसकी आवाज़ गाने का समझ , ये अपने काम में माहिर हैं.
सलमान खान ने आगे अमाल के विवाद के तरफ इशारा करते हुए कहा कि कभी-कभी ये राज खोल देता है. आगे अमाल ने तुरंत अपनी ग़लती को स्वीकार करते हुए कहा कि हुई है गलती. आपने हमेशा प्यार दिया है लेकिन कभी भी ओवरप्रोटेक्टिव नहीं हुए हो और हमें हमेशा अपनी लड़ाई खुद लड़ने दी है. आपने ही हमें आइडेटी दी है. अमाल ने आगे अपनी फिलिंग्स को शेयर करते हुए कहा कि मुझे लगता है मुझे बहुत जल्दी सफलता मिल गई है और मैं बहुत से गलतफहमी का शिकार हो गया , यह बहुत जल्दी सफल होने का ही नतीजा है. मैं बिल्कुल पागल हो गया था तो इसलिए मैं सोचा कि इस शो के जरिए मुझे इतने सालों में इतना प्यार मिला है लेकिन अब लोग असली अमाल को जाने. एक वो अमाल भी है जो ऐसा नहीं है लेकिन क्यों बन गया लोग ये जाने.

अमाल को किस बात से लगता है डर?
अमाल ने बता कि उन्हें डर लगता है कि जब वो बाथरूम साफ करेंगे तो लोग उन्हें देखेंगे आगे उन्होंने कहा -” मैं बिल्कुल भी तैयारी से नहीं आया हूं . लोग मुझे देखेंगे जो अपने मैं पहनूंगा वो अजीब है. मुझे तो कुछ बनाने भी नहीं आता है लेकिन अगर कोई सिखाएगा तो मैं जरूर कोशिश करूंगा. मैंने अपने घर पर कुछ भी नहीं किया है. मेरी मेडिकल कंडिशन भी है कि मैं ज़ोर से खर्राटे भी लेता हूं और इससे हाथी – घोड़े तक जग जाते हैं.मै टेप्स वगैरह लेके आया हूं नहीं कभी निकल गया तो अगले दिन पंगा हो जाएगा.”
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस ने नए सीज़न की धमाकेदार वापसी! जानें अब और कहां होगा शुरू
Source link
Amaal malik,Bigg Boss 19,Bigg boss 19 update,Live shows,Live shows update,Salman Khan,Salman Khan bigg Boss,Salman Khan bigg Boss 19