Baahubali The Epic teaser is out!
Baahubali The Epic:एसएम राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म “बाहुबली” ने 10 साल पहले बाक्स आफिस पर धमाल मचा दिया था और यह फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इसके दो साल बाद इसकी प्रीक्वल आया था और साल 2017 में इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड्डा ने सोशल मीडिया पर इसकी रिलीज की घोषणा की है.

बाहुबली: द एपिक का टीजर हुआ रिलीज
एमएस राजमौली की फिल्म “बाहुबली” ने इतिहास रच दिया था और अब 10 साल बाद एक बार फिर यह सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यह फिल्म राजामौली के करियर की ही नहीं बल्कि भारत की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म से. इसी फिल्म ने रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ पैन इंडिया तक पहुंचने के लिए रास्ते भी खोले हैं.
बाहुबली फ्रेंचाइजी की दो फिल्में -” बाहुबली: द बिगनिंग” और “बाहुबली:द कन्वक्लूज” रिलीज हुई है और इसने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत पैसे कमाएं है. अब राजमौली अपनी इस फिल्म के साथ 10 साल बाद फिर वापसी कर रहा है और दोनों आइकानिक फिल्मों को जोड़कर ” बाहुबली: द एपिक” बनाई जा रही है जिसका ड्युरेशन 2 घंटे 38 मिनट है.

टीजर देख एक्साइटेड हुए फैंस
“बाहुबली: द एपिक ” का टीजर जारी कर दिया गया है और इस फिल्म के ऐलान के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं और वहीं फिल्म के टीजर के बाद फैंस और एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. लोग यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि “बाहुबली फ्रेंचाइजी” में और क्या नया लेकर आए हैं मेकर्स. बता दें कि इस फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया गया था.

वहीं फिल्म के टीजर की बात की जाएं तो यह 17 सेकेंड का है और इसमें दोनों फिल्मों की झलक देखने को मिल रही है और म्यूजिक भी है. टीजर के साथ ही यह लिखकर बताया गया है और 10 वर्ष पूर्व जिस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया था उसे एक साथ देखने का मौका मिलने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
Source link
Baahubali The Epic,Bahubali,Bahubali the epic teaser,Bollywood,Bollywood news,SM Rajamouli