Ankita Lokhande pleaded for help!
Ankita Lokhande: पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे हाल ही में अपने पति विक्की जैन के साथ एफआईआर दर्ज कराई है और इसका फोटो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने राजनेताओं को भी टैग किया है तो चलिए फटाफट जानते हैं आखिरकार क्या है पूरा मामला?

टीवी अभिनेत्री ने क्यों दर्ज कराई एफआईआर?
टीवी सिरियल “पवित्र रिश्ता” फेम अंकिता लोखंडे की घेरेलू सहयिका कांता की बेटी सलोनी और उसकी दोस्त नेहा 31 जुलाई से लापता है. दोनों लड़कियां को आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था. अंकिता लोखंडे ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों लड़कियां की तस्वीरें साझा करते हुए सहायता की गुहार लगाई है और बताया है कि उन्होंने मालवणी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी है. अंकिता लोखंडे ने लिखा है कि दोनों लड़कियां उनके परिवार का हिस्सा है और उन्हें ढूंढने में मदद की जरूरत है.

अभिनेत्री ने शेयर की FIR की कापी
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके लिखा -” हमारी हाउस हेल्प कांता की बेटी सलोनी और उसकी दोस्त नेहा 31 जुलाई 2025 सुबह 10 बजे से लापता है और उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था और मालवणी पुलिस स्टेशन में पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी लेकिन उसका पता अभी भी नहीं चल पाया है और वह सिर्फ घर ही नहीं बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा है.”

राजनेताओं को भी किया टैग
अभिनेत्री ने आगे लिखा -” हम सब काफी टेंशन में हैं और सभी से खासकार मुंबई पुलिस ने रिक्वेस्ट करते हैं और वह इस बात को लोगों तक पहुंचाने में हमारी सहायता करते हैं. अगर किसी ने कुछ देखा या सुना है तो कृपया तुरंत संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें. इस समय आपका सपोर्ट ही सब कुछ है.”
बता दें कि एक पुलिस अधिकारी का हवाले देते हुए बताया है कि दोनों लड़कियां नाबालिग है इसलिए अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों ही लड़कियों को आखिरी बार मुंबई के सांताक्रुज के वकोला इलाके के पास देखा गया था. जांच की जा रही है. वहीं टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने इस पोस्ट में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया है. वहीं अंकिता लोखंडे की बात करें तो हाल ही में वह अपने पति के साथ कलर्स के रियालटी शो लाफ्टर शेफ में दिखाई दी थी और दोनों की कपल आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव नज़र आते हैं.
ये भी पढ़ें:Pm Modi ने BRICS समिट में पाक पर साधा निशाना! पहलगाम हमले पर कही ये बात
Source link
Ankita Lokhande,Ankita Lokhande filled fir,Ankita Lokhande news,Bollywood,Bollywood news,Fir,Vikky jain