Aazam khan This SP leader got
Aazam khan:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम में सपा कार्यालय पर आजम खान के समर्थन में नारे लगाए गए और इस पर पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ एस टी हसन ने कहा कि सपा में सबसे बड़े नेता हमारे अखिलेश यादव हैं और किसी को यह अधिकार नहीं है कि उनके जन्मदिन पर किसी और नेता का नारा लगाएं.

डॉ एस हसन ने दिया ये बयान
सपा नेता डॉ एस हसन ने आजम खान ने समर्थन में लगे नारों पर कहा कि आजम खान हमारे बड़े नेता हैं और वह पार्टी के संस्थापक हैं और कबिले एहतराम हैं मैं भी उनकी इज्जत करता हूं और कल भी करता रहूंगा. पहले मैं भी उन्हें अपना आइडियल नेता मानता था मेरे अब उन से संबंध हो या ना हो लेकिन उनकी रिस्पेक्ट करता हूं. वहीं पार्टी में सबसे बड़े नेता अखिलेश यादव है जो पार्टी के अध्यक्ष हैं और वह पार्टी में सारे धर्मों और जातियों को बहुत अच्छे से लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

आगे सपा नेता ने कहा अखिलेश यादव ने बापू के हिंदुस्तान के उस गुलदस्ते का नमूना है जिसमें हिंदुस्तान, मुसलमान, सिख, इसाई दलित पिछड़े वर्ग सब है. मंगलवार को मुरादाबाद में सपा कार्यलय में अखिलेश यादव का जन्मदिन कार्यक्रम में कुछ कार्यकर्ताओं ने आजम खान जिंदाबाद का नारा लगाया था और आजम खान ने विरोधियों ने मुर्दाबाद का नारा लगाया था. सपा नेता डॉ एस टी हसन ने कांवड़ मार्ग पर ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी की पैंट उतरवाकर चेकिंग करने की घटना की निंदा की थी और ऐसा करने वालों की तुलना आतंकियों से कर दी थी. बोलें ऐसे लोगों और पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों के बीच कोई अंतर नहीं है जिन्होंने धर्म पूछकर गोली मारी थी ये भी आतंकी है ये लोग भी लोगों को डरा रहे हैं.

आजम खान की पत्नी ने सपा को लेकर कही थी ये बात
समाजवाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फतिमा ने हाल ही में अपने पति से जेल में मुलाकात की और कहा कि उन्हें अब समाजवादी पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है. तंजीन के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है और आजम खान के समर्थकों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और अपना मुंह फेर लिया है. कांग्रेस के इमरान मसूद को तो जैसे आपदा में अवसर मिल गया है और वे वैसे भी कहते रहते हैं कि समाजवादी पार्टी में मुस्लिम दरी बिछाते हैं यानी इस पार्टी में मुसलमानों को सिर्फ दरी बिछाने के लिए उपयोग किया जाता है.
आजम खान की पत्नी तंजीन फतिमा ने हाल ही में सीतापुर जेल में अपने पति से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने अपने पति की पसंद का आम भी साथ लिया था और मुलाकात के बाद जब तंजीन फतिमा जेल से निकली तो उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा मुझे किसी से भी कोई उम्मीद नहीं है. मुझे अल्लाह से उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:Health Tips: कब्ज की समस्या से हैं परेशान? जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खा पेट का कोना-कोना हो जाएगा साफ
Source link
Aazam khan,Akhilesh yadav,Dr S Hasan,Politics,Politics news,Samajwadi Party