कोहली ने किया कमाल!पूरा हुआ 2023 का बदला, फाइनल में पहुंच टीम
Ind vs Aus: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमिफाइनल में टीम इंडिया ने बाजी मार ली है और आस्ट्रेलिया से साल 2023 का बदला लेते हुए 4 विकेट (IND vs Aus) से हरा दिया गया. मैच में टीम इंडिया को 265 का लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.

भारत ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया
IND vs Aus champions trophy 2025 में भारत ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा कर अपने साल 2023 का बदला ले लिया है. अब टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. साल 2017 के बाद भारत दूसरी बार टीम इंडिया Final में पहूंची है. semifinal match में आस्ट्रेलिया ने 265 का रन टारगेट दिया था जिसे टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर मैच अपने फ्लेवर में कर लिया. अब Finale में टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले का विनर 9 मार्च को खेलेगी.

दिलचस्प रहा मैच (IND vs AUS)
Ind vs Aus का यह मुकाबला दिलचस्प और रोमांच से भरा रहा और दोनों टीमों ने अपनी पूरी पावर लगाई मैच को अपने नाम करने की , लेकिन टीम इंडिया ने लास्ट तक धैर्य बनाया और जीत हासिल की.Kl Rahul का विजयी छक्का न केवल मैच का निर्णायक क्षण था, बल्कि यह भारत के जज्बे और आत्मविश्वास को भी दर्शाता है. अब टीम इंडिया के Semi final में बेहतरीन जीत के बाद सबकी निगाहें Finale पर है.
कोहली और राहुल का बेहतरीन साझेदारी
टीम इंडिया का वह पल अब प्रशंसकों के लिए अविस्मरणीय रहेगा जिसमें 49वें ओवर में जब भारत को सिर्फ़ 6 रन चाहिए थे और ग्लेन मैक्सवेल से गेंदबाज़ी से कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन KL Rahul ने उनका पूरा (IND vs Aus) सामना किया. राहुल ने पहली ही गेंद पर जो छक्का मारा, वह न केवल मैच का डिफाइनिंग मोमेंट था, बल्कि इसने भारत को फाइनल में पहुँचने की खुशी भी दी.

Icc champions trophy 2025 के semifinal में केएल राहुल और विराट कोहली की साझेदारी ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विराट कोहली ने हमेशा की तरह मैच को समझते हुए एंकर की भूमिका निभाई और 84 रन की शानदार पारी खेली, जो कि भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण रही. वहीं, केएल राहुल ने 34 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया. दोनों ने कमाल की पारी खेली और विपक्षी टीम पर दबाव बना और मैच भारत के पक्ष में आ गया. यह पार्टनरशिप टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण एक्जामपल बन गई, जहां दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर खेल को अपनी तरफ मोड़ा और फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
ये भी पढ़ें :India vs Pakistan:विराट के जोरदार शतक से भारत की बम्पर जीत,टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर!
Source link
Cricket,Icc champions trophy,Icc champions trophy 2025,IND vs Aus,India vs Australia,Kl Rahul,Sports,Sports news,Team India won semifinal,Virat Kohli