बीकानेर दौरे पर पीएम! बोले “दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो क्या होता है..”
PM Modi:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों राजस्थान के बीकानेर दौरे पर,जहां उन्होंने करणी माता मंदिर की पूजा अर्चना की. यह मंदिर 15वीं शताब्दी की प्राचीन मंदिर है और यहा की सबसे स्पेशल बात यह है कि यहां के चूहों को “काबा” कहा जाता है और इन्हें बहुत प्रसिद्ध भी माना जाता है. इसके पहले पीएम मोदी ने नाल एयरबेस पर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया था और उनसे बातचीत की थी. दौरे के दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन से दूर पर भी बात किया.

पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत के केंद्रीय रूख को दोहराया. उन्होंने कहा भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तहत करना जवाब दिया है.
उन्होंने गुरुवार को जनसभा संबोधित करते हुए कहा पुलवामा हमले के बाद भारत में ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया. उन्होंने कहा जो लोग मांग की सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें हमने मिट्टी में मिला दिया और इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की भी बात कही.

पीएम मोदी ने बीकानेर में लोगों को किया संबोधित
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा -” मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आया हूं. करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत को बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है. थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है. मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है….. ऑपरेशन सिंदूर पर राजस्थान के बीकानेर राजस्थान में कहां -” 22 तारीख से हमने लगातार 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया और देश और दुनिया ने भी दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.”

पीएम ने बीकानेर में कहा भारत अपने ट्रेनों के नेटवर्क को आधुनिक कर रहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर के पलाना ( देशनोक) में कहा कि विकसित भारत को बनाने के लिए आज देश में आधुनिक अवसंरचना तैयार करने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है. आज भारत अपने ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है और वंदे भारत मातरम ट्रेनों, अमृत भारत ट्रेनें, नमो भारत ट्रेनें की नई प्रगति को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें:Operation sindoor पर पाक का कबूलनामा! पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात
Source link
Bikaner,Operation sindoor,Pahalgam,Pahalgam Attack,pm modi,Politics,Politics news,Rajasthan