prime minister narendra modi will take part in women empowerment conference in jamburi maidan in bhopal mp ann

0 0
Read Time:6 Minute, 27 Second

Madhya Pradesh MP Vishnu Dutt Sharma: मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार (30 मई, 2025) को भोपाल में एक प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की. इस दौरान सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि शनिवार (31 मई, 2025) को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाला महिला सशक्तीकरण सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उपस्थित रहेंगे और महिलाओं को संबोधित करेंगे.” शर्मा ने इसे विकास और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का नया इतिहास करार दिया.

दो लाख से अधिक महिलाएं लेंगी भाग, बहनों के हाथों में होगी पूरी व्यवस्था

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित इस सम्मेलन में प्रदेश भर से दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी. इसके अलावा सम्मेलन की सारी व्यवस्थाएं महिलाओं की ओर से ही की जाएंगी. विशेष बात यह होगी कि सभी महिलाएं सिंदूरी रंग की साड़ी पहनकर एकरूपता और एकजुटता का संदेश देंगी. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पार्टी ने हाल ही में 1,500 से अधिक महिलाओं की एक बड़ी बैठक भी आयोजित की थी.”

प्रधानमंत्री देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात

प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.

  • भोपाल से सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा
  • उज्जैन में सिंहस्थ 2028 के लिए लगभग 29 किमी के क्षेत्र में बनाए जाने वाले घाटों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा
  • इंदौर मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ कर प्रदेश को पहली मेट्रो सेवा प्रदान की जाएगी
  • दतिया एयरपोर्ट से उड़ने वाली पहली फ्लाइट एक महिला पायलट संचालित करेगी, जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता की प्रतीक होगी

ऑपरेशन सिंदूर और आर्थिक उपलब्धियों के लिए पीएम को धन्यवाद- प्रदेश अध्यक्ष

इस दौरान मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत ने हाल ही में दो बड़ी सफलताएं हासिल की है. जिसमें पहली सफलता ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं की पाकिस्तान में कार्रवाई है. जिसमें भारतीय सेना ने उन आतंकियों को मार गिराया, जिन्होंने पहलगाम में महिलाओं पर हमला किया था. वहीं, दूसरी सफलता, भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. यह उपलब्धि प्रधानमंत्री के 2030 तक भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव है. इन दोनों उपलब्धियों को लेकर भाजपा की प्रदेश पदाधिकारी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया गया.

‘मोदी सरकार के 11 साल: संकल्प से सिद्धि तक’ अभियान 9 जून से होगा शुरू

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्ष के कार्यक्रम पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा 9 जून से ‘संकल्प से सिद्धि तक’ नामक विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी. इस अभियान के माध्यम से जनता तक केंद्र सरकार की योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी पहुंचाई जाएगी.

आरोप-प्रत्यारोप पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस- शर्मा

इस दौरान कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और वह केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तक सिमट कर रह गई है. उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को कांग्रेस वोट बैंक समझती रही, उनके लिए उसने कभी तीन तलाक जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का प्रयास नहीं किया. वहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को तीन तलाक के नर्क से मुक्ति, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और जी-20 में वुमन लेड डेवलपमेंट की अवधारणा जैसे ऐतिहासिक कार्य मिले हैं.

Source link

PM Modi, MP Vishnu Dutt Sharma, MADHYA PRADESH, bhopal, madhya pradesh bjp state president vishnudutt sharma, women empowerment conference, mp vishnudutt sharma targets at congress, prime minister narendra modi will address more than 2 lakh women in the conference,पीएम मोदी, मध्य प्रदेश, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, महिला सशक्तीकरण सम्मेलन, सम्मेलन में 2 लाख से ज्यादा महिलाएं होंगी शामिल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पीएम मोदी सम्मेलन में होंगे शामिल, 2 लाख से अधिक महिलाओं को करेंगे संबोधित

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Movie Locations To Visit In India Jodhpur Monsoon Guide: Top 10 Spots For A Rainy Weekend Getaway 10 most awaited films releasing in theatres in July 2025 Monsoon In Goa: Top 10 Places & Things To Do For An Unforgettable Trip 7 majestic images of Star Cluster captured by NASA’s Hubble Space Telescope
Top 10 Movie Locations To Visit In India Jodhpur Monsoon Guide: Top 10 Spots For A Rainy Weekend Getaway 10 most awaited films releasing in theatres in July 2025 Monsoon In Goa: Top 10 Places & Things To Do For An Unforgettable Trip 7 majestic images of Star Cluster captured by NASA’s Hubble Space Telescope