covid 19 cases 4 omicron subvarients found across india icmr dg says no need to panic
Covid-19 Cases in India: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत में फिर से अपने पैर पसार रहे कोविड-19 के बारे में जानकारी दी है. ICMR ने सोमवार (26 मई, 2025) को कहा कि भारत में सामने आ रहे कोविड-19 वेरिएंट्स में सिर्फ हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. ICMR ने कहा कि पूरे देश में ओमिक्रॉन के चार सब-वेरिएंट्स पाएं गए हैं. इनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 वेरिएंट्स शामिल हैं.
ICMR ने किसी भी रोग से जूझ रहे और लो इम्यूनिटी वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. इसके अलावा परिषद ने आम जनता से कहा है कि घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी ओमिक्रॉन के LF.7 और NB.1.8 सब-वेरिएंट्स को चिंताजनक वेरिएंट्स वेरिएंट (Variants of Concern or Interest) की श्रेणी के बजाए केवल निगरानी के तहत रखे गए वेरिएंट्स (Variants Under Monitoring) की श्रेणी में रखा है.
भारत में बीमारी पूरी तरह से कंट्रोल में है- ICMR DG
ICMR के डीजी डॉ. राजीव बहल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के पीछे का कारण जानने के लिए हम निगरानी कर रहे हैं और सरकार भी सभी जरूरी इंतेजाम कर रही है. अभी हमने ओमिक्रॉन के जो 4 सब-वेरिएंट्स खोजे हैं, उनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 शामिल है. लेकिन और ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए ज्यादा सैंपल के टेस्ट किए जा रहे हैं.” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत में यह बीमारी पूरी तरह से कंट्रोल में है और सरकार इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क है और सभी जरूरी तैयारियां कर रही है.
वैक्सीन को लेकर क्या बोले डॉ. राजीव बहल?
हालांकि, बीमारी की वैक्सीन की जरूरत को लेकर आईसीएमआर के डीजी डॉ. राजीव बहल ने कहा, “सरकार ने नए वैक्सीन बनाने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है. अगर भविष्य में कोई नया वेरिएंट सामने आता है, तो सरकार के दो ऑप्शन मौजूद होंगे. पहला की सरकार पहले से मौजूद वैक्सीन की इफेक्टिवनेस की जांच करे और नए वेरिएंट को खत्म करने वाली एक नई वैक्सीन तैयार करे.”
Source link
COVID 19, Omicron, ICMR, Dr. Rajiv Bahl, Health Ministry, four omicron subvarients found across india, The Indian Council of Medical Research, ICMR DG Dr. Rajiv Bahl, icmr dg says no need to panic, icmr is evaluating the reason behind the increase of covid cases, who, world health organisation,कोविड-19, कोरोना वायरस, आईसीएमआर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, आईसीएमआर के डीजी डॉ. राजीव बहल ने दी जानकारी, अधिकारियों ने लोगों ने चिंता न करने की अपील की, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, डब्ल्यूएचओ, भारत में ओमिक्रॉन के मिले 4 सब-वेरिएंट