Indian forrign Minister S Jaishankar and Afghan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi talk to each other dismissed rumours of a false flag operation
India-Taliban Relations: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार (15 मई) को अफगानिस्तान के अपने समकक्ष विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से बात की. इस दौरान भारत ने अफगानिस्तान की तरफ से दोनों देशों के बीच अविश्वास पैदा करने के प्रयासों को दृढ़ता से खारिज किए जाने का स्वागत किया. यह बातचीत फोन पर हुई. सार्वजनिक रूप से स्वीकार की गई. इस पहली फोन बातचीत में जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की मुत्तकी की ओर से की गई निंदा की भरपूर सराहना की.
जयशंकर ने कहा, ‘‘झूठी और निराधार रिपोर्ट के माध्यम से भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के हाल के प्रयासों को उनके तरफ से दृढ़ता से खारिज किए जाने का स्वागत करता हूं.’’ उनका इशारा पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग की उन खबरों की ओर था, जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने पहलगाम में फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए तालिबान को ‘भाड़े पर रखा था. फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन उसे कहा जाता है, जहां किसी भी अभियान को अंजाम देने वाले की पहचान को पूरी तरह से छिपाया जाता है.
“FM Mawlawi Amir Khan Muttaqi held a phone call with Indian EAM Dr S Jaishankar. They discussed strengthening bilateral ties, boosting trade, diplomatic engagement, and cooperation via Chabahar Port. Visa facilitation and Afghan prisoners’ release were also addressed,” posts the… pic.twitter.com/WSWWwzZ7UX
— ANI (@ANI) May 15, 2025
समावेशी सरकार के गठन की वकालत
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘‘अफगान लोगों के साथ हमारी पारंपरिक मित्रता और उनकी विकास आवश्यकताओं के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया गया. सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और उपायों पर चर्चा की.’’ विदेश मंत्री ने इस बातचीत को ‘‘सार्थक’’ बताया. भारत ने अब तक तालिबान तंत्र को मान्यता नहीं दी है और काबुल में एक समावेशी सरकार के गठन की वकालत कर रहा है.
आतंकवादी गतिविधियों के लिए न हो अफगानिस्तान का इस्तेमाल
भारत इस बात पर भी जोर दे रहा है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाना चाहिए. जयशंकर-मुत्तकी बातचीत के बारे में अफगानिस्तान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ्र ही व्यापार और राजनयिक भागीदारी को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
Source link
Amir Khan Muttaqi,S Jaishankar,India Taliban Ties, S Jaishankar,Taliban Foreign Minister Amir Khan Muttaqi,India Taliban Ties,India Afghanistan Ties,Jaishankar Taliban Talks,Mawlawi Amir Khan Muttaqi,India News,Afghanistan News,Taliban News, Operation sindoor, india-pakistan, pakistan, indian army, drone attack, S jaishankar, india-taliban, india-Afghanistan,,अमीर खान मुत्ताकी, एस जयशंकर, भारत तालिबान संबंध, एस जयशंकर, तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी, भारत तालिबान संबंध, भारत अफगानिस्तान संबंध, जयशंकर तालिबान वार्ता, मावलवी अमीर खान मुत्ताकी, भारत समाचार, अफगानिस्तान समाचार, तालिबान समाचार, ऑपरेशन सिन्दूर, भारत-पाकिस्तान, पाकिस्तान, भारतीय सेना, ड्रोन हमला, एस जयशंकर, भारत-तालिबान, भारत-अफगानिस्तान,ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना, पहलगाम हमला, पीएम मोदी, भारत पाकिस्तान युद्ध, पाकिस्तान पर भारत हमला, पाकिस्तान, एस जयशंकर, भारत-अफगानिस्तान, भारत-तालिबान, तालिबान विदेश मंत्री