Delhi सरकार की नई योजना: किन महिलाओं को मिलेगा ₹2500? आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
Delhi: BJP द्वारा रूलड दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गरीब महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता का एलान किया है और एक नई योजना को लॉन्च किया है. इस योजना के तहत 8 मार्च को Delhi के महिलाओं को तोहफा मिलने जा रहा है जिसमें हर महीने 2500 की आर्थिक सहायता महिलाओं को दी जाएगी और इसका Registration process आज से शुरू किया जा रहा है. तो चलिए फटाफट जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल के बारे में –

Delhi के महिलाओं के लिए Good News
BJP रुलड Delhi सरकार ने 8 मार्च को दोपहर 12 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में Delhi CM रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट के सभी मंत्री भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं को बुलाया जाएगा और सीएम रेखा गुप्ता के हाथों Mahila samridhi yojana के तहत कुछ महिलाओं का रेजिस्टेशन भी कराया जाएगा.

किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?
Delhi सरकार की इस योजना की criteria निर्धारित की गई है जिसके तहत दिल्ली के महिलाओं को लाभ मिलेगा.
योजना की criteria
Age:
महिलाओं की Age 18 से 60 के अन्दर होनी चाहिए.
Income:
महिलाओं की सालाना घरेलू आय ₹3 लाख से कम होनी चाहिए.
Income tax:
महिलाएं इनकम टैक्स भरने के लिए पात्र नहीं होनी चाहिए.
Government job:
महिलाओं के पास Government job नहीं होता चाहिए.
इसके अलावा महिलाओं को पहले से किसी अन्य सरकारी वित्तीय सहायता योजना का लाभ नहीं ले रही होनी चाहिए.

Important Documents
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- राशन कार्ड
- पता प्रमाण
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
Registration process
Delhi सरकार इस योजना के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर रही है, जहां इच्छुक महिलाएं अपना आवेदन कर सकेंगी. आवेदनों को वेरिफाई करने और यह सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए कि केवल पात्र महिलाओं को ही लाभ मिले, आईटी विभाग द्वारा एक समर्पित सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ ने दिया एक और तौहफा
Source link
BJP,Bjp Delhi,Delhi,Delhi BJP,Delhi cm,Delhi government new scheme,Delhi सरकार,Good news for delhi,Good news for delhi ladies,Important Documents,Mahila samridhi yojana,New scheme,News,Registration process,Rekha Gupta,Women day 2025