Pawan Singh apologized for touching Anjali raghav
Pawan Singh: भोजपुरी के मशहूर सिंगर और एक्टर पवन सिंह का हाल ही में एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह हरियाणवी सिंगर के कमर पर हाथ रखते हैं और वह असहज महसूस करती हैं. वहीं हाल ही में इस मामले पर पवन सिंह ने रिएक्शन देते हुए माफी मांगी है.

पवन सिंह ने दिया रिएक्शन
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने हाल ही अपने वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लखनऊ में हुए लाइव कांसर्ट के दौरान हरियाणवी सिंगर को गलत तरीके से छूने पर माफी मांगी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा -” अजंली जी व्यस्त शेड्यूल होने के चलते मैं आपका लाइव नहीं देख पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था. क्योंकि हम लोग कलाकार हैं इसके बावजूद भी अगर आपको मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई है तो मैं माफी मांगता हूं.”
अंजलि ने पवन सिंह के माफी पर दिया रिएक्शन
हरियाणवी सिंगर ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के स्टोरी पर रिएक्शन देते हुए कहा इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाया-” पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े है और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है और मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं .जय श्री राम.”

हरियाणवी सिंगर ने शेयर था किया वीडियो
हरियाणवी सिंगर अंजली राघव ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा -” क्या आपको लगता है कि मैंने ख़ुशी में हंसकर इसका स्वागत किया है ? किसी को पब्लिक में बिना उसके सहमति के छूना बिल्कुल ही गलत बात है …अब मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी.” उन्होंने कहा कि वह घरेलू दबाव और लाइव इवेंट में वह इसलिए चुप थी कि क्यों कि उनपर पवन सिंह का फैनबेस हावी था और इसलिए उन्होंने कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा काफी गंभीर होता गया.
कंट्रोवर्सी पर क्या बोली थी अंजलि
हरियाणावी सिंगर अंजलि राघव को पवन सिंह ने भोजपुरी गाने को करने का आफर दिया था और इस गाने का नाम ” सईया सेवा करें” है. इस गाने को प्रमोट करने के लिए लखनऊ में एक लाइव इवेंट आयोजित किया गया था और इसी दौरान पवन सिंह अंजलि के कमर पर हाथ लगाते हैं और कैमरे में पूरा कैद हो जाता है.

वहीं हाल ही में अंजाम राघव ने इस पर चुप्पी तोड़ा है और एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि जब उन्हें गाने के लिए फोन किया गया तब मैंने सारी चीजें क्लीयर कर ली थी कि कोई भी डबल मीनिंग बाते नहीं होगी. कपड़े रिविलिंग नहीं होंगे और इसमें ऐसा वैसा कोई भी सीन नहीं होगा. मैं शूट पर गई तो वहां सब कुछ नार्मल था और वहां मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने लखनऊ इवेट के लिए कहा तो मैंने हां कर दिया क्योंकि मुझे शूट पर कोई भी परेशानी नहीं हुई. लेकिन जब स्टेज पर गई तो पवन सिंह ने कहा कि इधर उधर कुछ लगा हुआ है. मुझे लगा कि मेरी ड्रेस नई है तो शायद टैग रह गया हो. मैंने साड़ी का टैग हटा दिया था फिर दिमाग में आया कि शायद ब्लाउज का टैग लगा हो. मैं कोशिश कर रही थी कि यह पब्लिक में ना आएं और मैं इसे दबा रही थी.

आगे उन्होंने बताया कि इवेंट के बाद मैंने अपने टीम से पूछा कि क्या सच में कुछ लगा हुआ था तो उन्होंने बताया कि कुछ भी नहीं. क्योंकि पवन सिंह वहां के रहने वाले हैं इसलिए लोग उन्हें भगवान बोल रहे थे और भक्त बनकर उनके पैरों में गिर रहे थे. इसलिए इस मुद्दे पर उन्होंने कुछ नहीं किया क्योंकि उनकी पीआर टीम बहुत मजबूत है और सारी चीजें उन्हीं पर आ जाएगी. मुझे लगा पवन सिंह इस बारे में कुछ कहेंगे लेकिन वो चुप हैं. इसलिए मैं भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हूं. मैं भोजपुरी सिनेमा में कभी काम नहीं करूंगी.
ये भी पढ़ें:भारत रूस तेल खरीद और अमेरिकी टैरिफ पर रघुराम राजन की राय
Source link
Anjali Raghav,Anjali Raghav on pawan singh,Pawan singh,Pawan singh appolizes to Anjali,Pawan singh controversy,Viral,Viral news