PM Modi Japan Visit: जापान दौरे पर पीएम मोदी ने शिगेरू इशिबा को दिया ऐसा गिफ्ट, जीत लिया मेजबानों का दिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा को चांदी की चॉपस्टिक और कीमती रत्न से बनीं रेमन कटोरियां उपहार में दी हैं. पीएम मोदी ने जापान की अपनी यात्रा के दौरान इशिबा की पत्नी को कागज की लुगदी (पेपियर माचे) से बने एक डिब्बे में पश्मीना शॉल भेंट की.
अधिकारियों ने बताया कि प्राचीन कीमती रत्न से बनीं ये कटोरियां और चांदी की चॉपस्टिक भारतीय कला और जापानी पाक कला की परंपरा का एक अनूठा मिश्रण है. उन्होंने बताया कि ‘मूनस्टोन’ (चंद्रमणि) से बनीं चार छोटी कटोरियों के साथ भूरे रंग का कटोरा और चांदी की चॉपस्टिक जापान की डोनबुरी और सोबा परंपरा से प्रेरित हैं.
दुनियाभर में खास पश्मीना शॉल
आंध्र प्रदेश से लाई गई यह चमकदार चंद्रमणि प्रेम, संतुलन एवं सुरक्षा का प्रतीक है, जबकि मुख्य कटोरे का आधार मकराना संगमरमर है, जिसमें राजस्थान की पारंपरिक पर्चिनकारी शैली में अर्ध-कीमती रत्न जड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि लद्दाख की चांगथांगी बकरी के महीन ऊन से बनी पश्मीना शॉल हल्की, मुलायम और गर्म होने के कारण दुनियाभर में पसंद की जाती है.
कश्मीरी कारीगरों की ओर से हाथ से बुनी गई यह शॉल सदियों पुरानी परंपरा को संजोए हुए है. पश्मीना शॉल कभी राजघरानों की पसंद हुआ करती थी. इशिबा को भेंट की गई शॉल ‘आइवरी’ (पीलापन लिए हुए सफेद रंग) रंग की है. इसमें गुलाबी और लाल रंग के फूलों के डिजाइन हैं, जो कश्मीरी डिजाइन और शिल्प कौशल को दर्शाते हैं.
एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार (30 अगस्त, 2025) को चीन रवाना हो गए. मोदी की यात्रा के दौरान, भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों और घोषणाओं को अंतिम रूप दिया, साथ ही कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की घोषणा की.
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जापान की यह यात्रा उन उपयोगी परिणामों के लिए याद रखी जाएगी, जिनसे हमारे देश के लोगों को लाभ होगा. मैं जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं.’
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी या फिर ममता, अखिलेश और केजरीवाल; PM मोदी के सामने विपक्ष का कौन बड़ा नेता? सर्वे में खुलासा
Source link
PM Modi,INDIA,Japan,Shigeru Ishiba,PM Modi visit,PM Modi japan visit,PM Modi gift japan pm,hindi news,pm modi in japan, Japan PM Shigeru Ishiba,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,पीएम मोदी,पीएम मोदी यात्रा,पीएम मोदी जापान यात्रा,शिगेरू इशिबा,हिंदी न्यूज