Uma Bharti On Operation Sindoor: क्या ऑपरेशन सिंदूर का टारगेट पूरा हुआ? सवाल पर बोलीं उमा भारती- ‘PoK वापस लेते ही…’
भाजपा नेता उमा भारती ने शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को ANI को दिए एक इंटरव्यू में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सवाल का जवाब दिया. उनसे पूछा गया कि क्या ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पूरा हो गया है? इस पर बीजेपी नेता ने कहा, ‘हमारा अंतिम लक्ष्य PoK को पुनः प्राप्त करना है. PoK वापस लेते ही हमारा उद्देश्य पूरा हो जाएगा.’
उमा भारती ने आगे कहा, ‘मैं उन लोगों को जवाब नहीं देना चाहती जो भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं. वे भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान करना नहीं जानते. वे राजनीति करने के भी काबिल नहीं हैं. आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ही खत्म कर देगा. PoK देश का अभिन्न अंग होना चाहिए.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत लगातार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ रहा है और उसे खत्म करेगा.
जब पाकिस्तान तबाह हो जाएगा, तब उसकी अक्ल ठिकाने आएगी: उमा भारती
उमा भारती ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के इस पूरे मुद्दे का समाधान प्राकृतिक न्याय है, जब पाकिस्तान आतंकवाद के कारण तबाह हो जाएगा, तब उसे अपनी अक्ल ठिकाने आएगी. उमा भारती ने 1994 में संसद की तरफ से पारित उस सर्वसम्मत प्रस्ताव का भी ज़िक्र किया, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग घोषित किया गया था.
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम आतंकी हमला
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए. भारत ने इसके बाद पाकिस्तान के आक्रमण को नाकाम किया और उसके हवाई ठिकानों पर बमबारी की. भारत ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
मालेगांव विस्फोट मामले पर जवाब
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में NIA अदालत की ओर से सभी आरोपियों को बरी किए जाने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए, उमा भारती ने कहा कि हिंदुओं को बदनाम करने और तुष्टिकरण की राजनीति करने की साजिश थी. उमा भारती ने कहा, “इस साजिश में शामिल लोगों को देश की प्रतिष्ठा की परवाह नहीं थी. उन्हें केवल सत्ता की परवाह थी.” उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा सिंह और अन्य को निशाना बनाया गया. लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित को बहुत प्रताड़ित किया गया.
ये भी पढ़ें: मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन बना रही 2000 बेड वाला मेडिकल सिटी, नीता अंबानी ने किया ऐलान
Source link
OPERATION SINDOOR,PoK,uma bharti statement, Operation Sindoor, Uma Bharti statement, PoK is part of India, Indian Armed Forces, Pakistan terrorism,ऑपरेशन सिंदूर, पीओके, उमा भारती का बयान, ऑपरेशन सिंदूर, उमा भारती का बयान, पीओके भारत का हिस्सा है, भारतीय सशस्त्र बल, पाकिस्तानी आतंकवाद