‘कांग्रेस में मौलवी तय करते हैं, किसे मिलेगा टिकट’, बीजेपी ने मौलाना अरशद मदनी के दावे पर दिया जवाब
असम में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए चल रहे अभियान को लेकर जारी विवाद जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख अरशद मदनी के एक बयान के बाद इस हफ्ते और बढ़ गया. जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख अरशद मदनी ने दावा किया कि उन्होंने कभी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को चुनाव के लिए टिकट न देने की अपील की थी.
सोनिया गांधी को लिखे पत्र में क्या बोले थे अरशद मदनी?
अरशद मदनी ने एक सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी को लिखे पत्र का जिक्र किया. मदनी ने अपने पत्र के बारे में कहा कि उन्होंने पत्र के जरिए कांग्रेस नेतृत्व को हिमंत बिस्वा सरमा को लेकर चेतावनी दी थी और कहा था कि सरमा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की मानसिकता से प्रेरित हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था कि कांग्रेस से हिमंत बिस्वा सरमा को टिकट न दें, क्योंकि उनमें RSS की मानसिकता है. अब वही हिमंत बिस्वा सरमा पूरे असम को आग में झोंक रहे हैं.’
अरशद मदनी के दावे पर सीएम सरमा के साथ अन्य भाजपा नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया
जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख अरशद मदनी के दावे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई अन्य नेताओं ने भी इसे लेकर अरशद मदनी पर निशाना साधा है.
अरशद मदनी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘आज अरशद मदनी ने मुझे धमकी दी है और इससे पहले राहुल गांधी ने भी मुझे धमकाया था. मैं मदनी को कहना चाहता हूं कि आप जितना ज्यादा मुझे धमकाएंगे, असम की जनता उतनी ही मजबूती के साथ उठकर खड़ी होगी और उनके खिलाफ लड़ेगी. हम अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों को हटाने के लिए अपना अभियान जारी रखेंगे और असम के मूल निवासियों के जमीन के अधिकार को सुनिश्चित करेंगे. मैं अरशद मदनी और राहुल गांधी दोनों को चुनौती देता हूं कि वे असम की जनता से भिड़कर दिखाएं, हम उन्हें हराकर रहेंगे.’
BJP के आईटी प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, भाजपा के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने भी अरशद मदनी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और सवाल उठाया, ‘क्या मौलवी यह तय करते हैं कि कांग्रेस का टिकट किसे मिलेगा? यह बात अब धीरे-धीरे और साफ होती जा रही है कि कांग्रेस सिविलाइजेशन डिबेट के गलत पक्ष में खड़ी है.’
यह भी पढ़ेंः ‘पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाले नहीं कर सकते असम का नेतृत्व’, अमित शाह का गौरव गोगोई पर तंज
Source link
HIMANTA BISWA SARMA, Assam, Arshad Madani, SONIA GANDHI, RAHUL GANDHI, assam cm himanta biswa sarma, congress leader sonia gandhi, congress mp rahul gandhi, jamiat ulema-e-hind, jamiat ulema-e-hind chief arshad madani, assam chief minister, bjp, bjp IT head amit malviya, amit malviya,हिमंत बिस्वा सरमा, असम, अरशद मदनी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमीयत उलमा-ए-हिंद प्रमुख अरशद मदनी, असम के मुख्यमंत्री, भाजपा, भाजपा आईटी प्रमुख अमित मालवीय