Ranveer Singh’s video went viral
Ranveer Singh:अभिनेता रणवीर सिंह का सोशल मीडिया पर गणेश उत्सव के अवसर पर धमाकेदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में रणवीर सिंह गणेश उत्सव पर देवा श्री गणेशा पर जबरदस्त डांस प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें कि इन दिनों चारों तरफ गणेश उत्सव की धूम मची हुई है और सभी गणपति बप्पा के मस्ती में डूबे नज़र आ रहे हैं.
बीते दिनों रणवीर सिंह अपने पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ गणेश उत्सव कार्यक्रम में दिखाई दी और इसी दौरान अभिनेता का एक वीडियो सामने आया जिसने चारों तरफ धूम मचा दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रणवीर सिंह का वीडियो
सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अंबानी परिवार के साथ गणेश उत्सव में ” देवा श्री गणेशा” गाने पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं और रणवीर सिंह ने कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं और इसके साथ ही वह “गणपति बप्पा मोरया ” का भी नारा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाद में एक्टर के साथ कोई और व्यक्ति भी शामिल होता है जिसके साथ अभिनेता घूमते हुए नज़र आ रहे हैं.

लोगों ने दिया रिएक्शन
रणवीर सिंह के इस वायरल वीडियो पर नेटिजन्स ने रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके डांस मूव्स की तारिफ की और लिखा -” यह एकमात्र व्यक्ति हैं जो सही तरीके से जश्न मना रहा है.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा -” अपने उत्सवों में आमंत्रित करने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति यही है जो जीवन का आनंद लेते हैं.” वहीं और भी लोगों को उनका डांस बहुत शानदार लगा.

रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म “धुरंधर ” इसी साल के आखिर में 5 दिसंबर को रिलीज की जाएगी और इसमें उन्होंने सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाया है जो पाकिस्तान में रहकर आतंकियों का सफाया करता है.इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, अक्षय खन्ना जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:Saiyaara फिल्म की कमाई में आई उछाल! बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
Source link
Deepika Padukone,Ganpati utsav,Ranveer Singh,Ranveer Singh viral video,Viral,Viral news