Alia Bhatt’s actress got angry at paps
Alia Bhatt: बीते दिनों अभिनेत्री आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा था जिसमें उनके नए बंगले का वीडियो था जो बनकर तैयार हो गया है. अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए नाराजगी जताई है जिसमें उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपने प्राइवेसी की चिंता चताई है और इसके साथ साथ ही बहुत से सवाल भी खड़े किए.

आलिया भट्ट ने किया पोस्ट
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में उनके अंडर कंस्ट्रक्शन बगले की वीडियो वायरल होने बाद पोस्ट शेयर कर नाराज़गी जताई है. उन्होंने पोस्ट में लिखा -“मैं समझता हूँ कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित होती है – कभी-कभी आपकी खिड़की से दिखने वाला दृश्य किसी और के घर जैसा होता है.लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी को निजी घरों की वीडियो बनाने और उन वीडियो को ऑनलाइन डालने का अधिकार है.हमारे घर का एक वीडियो – जो अभी निर्माणाधीन है – हमारी जानकारी या सहमति के बिना, कई प्रकाशनों द्वारा रिकॉर्ड और प्रसारित किया गया है. यह निजता का स्पष्ट उल्लंघन और एक गंभीर सुरक्षा समस्या है. किसी की निजी जगह की बिना अनुमति के वीडियो बनाना या उसकी तस्वीरें लेना “विषय-वस्तु” नहीं है – यह उल्लंघन है.इसे कभी भी सामान्य नहीं माना जाना चाहिए.

आगे अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा -“ज़रा सोचिए: क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के सार्वजनिक रूप से शेयर किए जाने को बर्दाश्त करेंगे?हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा.तो एक विनम्र लेकिन दृढ़ अनुरोध है – अगर आपको ऑनलाइन ऐसी कोई सामग्री मिलती है, तो कृपया उसे फ़ॉरवर्ड या आगे शेयर न करे.और मीडिया में हमारे उन दोस्तों से, जिन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो पहुँचाए हैं: मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि इन्हें तुरंत हटा दे. थैंक्यू”

बता दें कि अभिनेत्री आलिया भट्ट और उनके पति रणबीर कपूर का बंगला मुंबई के ब्रांद्रा में स्थित पाली हिल इलाके में है. यह पूरा इलाका बॉलीवुड सितारों के मशहूर घरों में से एक है और यहां संजय दत्त, दीलिप कुमार जैसे दिग्गज कलाकार रहते हैं. यह जमीन एक समय पर कृष्णा राज कपूर और राज कपूर की हुआ करती थी , जो बाद में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को मिली थी. वहीं अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस विरासत को आगे बढ़ाया है. कपल ने बंगाल राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर्ड कराया है. इस बंगले की कीमत कम से कम 250 करोड़ रुपए है.

अभिनेत्री की प्रोफेशनल लाइफ
अभिनेत्री आलिया भट्ट की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही “अल्फा” नाम के फिल्म में नज़र आने वाली है. यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इसके अलावा अभिनेत्री अपने पति रणबीर कपूर के साथ संजय लीला द्वारा निर्देशित फिल्म ” लव एंड वॉर” में भी नज़र आने वाली है.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”
Source link
Alia Bhatt,Alia Bhatt Post,Alia Bhatt viral banglow,Bollywood,Bollywood news,Ranbir Kapoor,Viral,Viral news