Rahul Gandhi Target Election Commission: ‘गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं, जिन्हें 4300 करोड़ का चंदा मिला’, वोटर अधिकार यात्रा के बीच चुनाव आयोग पर फायर हुए राहुल गांधी
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी बिहार एसआईआर और वोटर लिस्ट को लेकर लगातार चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. उन्होंने बुधवार (27 अगस्त, 2025) को गुजरात की कुछ अनाम पार्टियों को मिले भारी-भरकम चंदे पर बड़ा सवाल उठाया है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक न्यूज पेपर की कटिंग पोस्ट करते हुए लिखा, “गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं, जिनका नाम किसी ने नहीं सुना, लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला. इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उन पर खर्च किया है.”
गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना – लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला!
इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उनपर खर्च किया है।
ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां?
क्या चुनाव आयोग जांच करेगा – या फिर… pic.twitter.com/CuP9elwPaY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 27, 2025
चुनाव आयोग से पूछे कई सवाल
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां? क्या चुनाव आयोग जांच करेगा, या फिर यहां भी पहले एफिडेविट मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके? उन्होंने आखिर में #VoteChori का इस्तेमाल किया.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और राजद की ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. बता दें कि राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज 11वां दिन है. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह यात्रा जनता को जागरूक करने के लिए है और इसमें सभी विपक्षी दल एकजुटता का संदेश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Source link
Election Commission,Gujarat,Voter Adhikar Yatra,rahul gandhi, donation, bihar sir, congress,गुजरात, चंदा, पार्टी, वोटर अधिकार यात्रा, चुनाव आयोग, राहुल गांधी