क्या BJP अध्यक्ष की रेस में आपका नाम? कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया ये जवाब
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख से मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि जेपी नड्डा के बाद वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. इसको लेकर जब मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को शिवराज चौहान से पूछा गया तो उन्होंने ये सवाल ही टाल दिया.
शिवराज सिंह चौहान ने इस सवाल पर कहा, ‘मैं एक बात कहना चाहता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी है. इस समय, कृषि मेरे रोम-रोम में है और किसान मेरी सांसों में हैं.’
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘मेरा एक ही लक्ष्य है. कृषि उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए, किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कैसे किया जाए और ज्यादा लखपति दीदी कैसे बनाई जाएं.’ बता दें कि ‘लखपति दीदी’ एक स्वयं सहायता समूह (SHG) की सदस्य होती है जिसकी वार्षिक घरेलू आय एक लाख रुपये से अधिक होती है – जो सरकार की पसंदीदा परियोजनाओं में से एक है.
BJP अध्यक्ष के सवाल पर क्या बोले शिवराज?
जब पत्रकारों ने अगले भाजपा अध्यक्ष के बारे में सवाल पूछा तो चौहान ने कहा, ‘न तो मैंने कभी इसके बारे में सोचा है, न ही किसी ने मुझे बताया है. मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकता. मैं कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री हूं. मैं इस काम को पूजा की तरह कर रहा हूं. किसानों की सेवा करना मेरे लिए भगवान की पूजा है और मैं यह पूजा करता रहना चाहता हूं.’
जेपी नड्डा का कार्यकाल हो चुका है खत्म
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद फिलहाल जेपी नड्डा के पास हैं, जोकि फिलहाल मोदी सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. जेपी नड्डा का तीन साल का कार्यकाल करीब दो साल पहले ही खत्म हो गया था.
कौन हैं शिवराज सिंह चौहान?
मध्य प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके 66 वर्षीय शिवराज चौहान एक प्रमुख नेता हैं जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आते हैं. चौहान भाजपा की राष्ट्रीय इकाई के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और दो दशक पहले युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का नेतृत्व कर चुके हैं. एक दशक से भी पहले, जब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय राजनीतिक मंच पर उभर रहे थे, तब उनका नाम प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी की दौड़ में भी शामिल था. मध्य प्रदेश में नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत दिलाने के बाद, चौहान नई दिल्ली चले गए और मोदी के मंत्रिमंडल के सदस्य बन गए. उन्होंने विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी और विदिशा से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता.
Source link
Shivraj SINGH CHAUHAN,JP Nadda,PM Modi,AMIT SHAH,BJP,शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष, जेपी नड्डा,पीएम मोदी, मोहन भागवत