New GST Rate: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सैलून और ब्यूटी पार्लर जाना होगा सस्ता, जानें और कहां-कहां होगा फायदा
सितंबर की शुरुआत में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में पीएम मोदी के वायदे के अनुरूप क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खासकर आम जनों को बड़ा फायदा मिलने की संभावना है. बैठक में सीमेंट, सैलून और ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ स्वास्थ्य बीमा योजनाओं सहित कई उत्पादों पर टैक्स में कटौती की योजना पर चर्चा होगी.
इस बैठक में सभी खाद्य और टैक्सटाइल उत्पादों को 5 प्रतिशत के स्लैब में लाने पर विचार हो सकता है, ताकि देश में टैक्स सिस्टम को और आसान बनाया जा सके और वर्गीकरण संबंधी सभी चिंताओं को समाप्त किया जा सके.
‘सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव’
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है. इससे निर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी, क्योंकि निर्माण सामग्री एक प्रमुख कच्चा माल है. इससे आम जनों को घर बनाने में सहूलियत मिलेगी.
3-4 सितंबर को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 3 और 4 सितंबर को बैठक होगी, जिसमें ज़्यादातर वस्तुओं और सेवाओं के लिए 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की कम स्लैब और लग्जरी आइटम्स पर 40 प्रतिशत की स्लैब में बदलाव पर फैसला लिया जाएगा. हालांकि पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने जीएसटी की सीमा 40 प्रतिशत से बढ़ाने का सुझाव दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसके लिए कानून में बड़े संशोधन करने होंगे.
कारों पर कितना चुकाना होगा टैक्स
मोदी सरकार का मानना है कि 4 मीटर तक लंबी छोटी कारों पर 18 प्रतिशत टैक्स लगाया जाए और बड़ी कारों पर 40 प्रतिशत टैक्स लगेगा, जो मौजूदा 50 प्रतिशत (28 प्रतिशत जीएसटी और 22 प्रतिशत सेस) से भी कम है.
ये भी पढ़ें
टैरिफ वॉर से अमेरिका पर ही कुल्हाड़ी मार रहे ट्रंप! रूस-और चीन की तिकड़ी आजमा रही ताकत
Source link
beauty parlours,Food,GST Council,GST,Salon,textiles, Nirmala Sitharaman,जीएसटी काउंसिल, सीमेंट, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्वास्थ्य बीमा, टैक्स, जीएसटी, निर्मला सीतामरण