ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार LoC पर उड़ेंगे राफेल, MiG-29 और Su-30 फाइटर जेट! टेंशन में आ जाएगा पाकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान से चल रही तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना मंगलवार (19 अगस्त, 2025) से जम्मू कश्मीर से सटे एलओसी के करीब तीन दिवसीय (19-21 अगस्त तक) युद्धाभ्यास करने जा रही है. इस बाबत, भारतीय वायुसेना ने नोटम जारी किया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहली बार है कि भारतीय वायुसेना, जम्मू कश्मीर में कोई युद्धाभ्यास करने जा रही है. अभी तक गुजरात और राजस्थान में कई बार वायुसेना की एयर एक्सरसाइज हो चुकी है लेकिन उत्तरी क्षेत्र में पहली बार होने जा रही है.
IAF ने एक्सरसाइज को लेकर नहीं दी कोई जानकारी
भारतीय वायुसेना (IAF) की तरफ से इस एक्सरसाइज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपुरा एयरबेस इस एक्सरसाइज में शामिल हो सकते हैं. वायुसेना की ओर से जारी नोटिस टू एयरमैन (नोटम) में जम्मू कश्मीर से सटे पंजाब और हिमाचल प्रदेश के इलाकों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि पंजाब के आदमपुर, हलवारा और हिमाचल से सटे अंबाला एयरबेस (हरियाणा) भी एक्सरसाइज में हिस्सा ले सकते हैं.
ये नोटम, मंगलवार (19 अगस्त) की रात 1.30 बजे से गुरुवार (21 अगस्त) सुबह 5.30 बजे तक चलेगा. इस दौरान इस क्षेत्र में किसी भी तरह के सिविल या (किसी दूसरे देश के) मिलिट्री एयरक्राफ्ट के फ्लाई करने पर पूरी तरह रोक लगी होगी.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने जताई आशंका
वहीं, रविवार (17 अगस्त, 2025) को ही अमेरिका के विदेश सचिव (मंत्री) मार्को रूबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम टूटने की आशंका जताई थी. रूबियो ने कहा था कि अमेरिका, भारत और पाकिस्तान पर नजर रखे हुए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 11 एयरबेस हो गए तबाह
खास बात है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान के कई एयरबेस बंद पड़े हैं और ऑपरेशन नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि भारतीय वायुसेना ने अपने हवाई हमलों में पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया था. 16 अगस्त को ही पाकिस्तानी वायुसेना ने नोटिस जारी कर कहा था कि रहीम यार खान एयरबेस 22 अगस्त तक के लिए बंद है. क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस एयरबेस के रनवे को भारतीय वायुसेना ने तबाह कर दिया था. रनवे पर कई फीट गहरा गड्ढ़ा बन गया था.
हिंद महासागर क्षेत्र में 4,790 किलोमीटर का घोषित किया नो फ्लाई जोन
वायुसेना के नोटम के अलावा भारत ने 20-21 अगस्त को एक लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण के लिए भी नोटम जारी किया है. इस नोटम में हिंद महासागर क्षेत्र में लगभग 4,790 किलोमीटर का नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. यह परीक्षण ओडिशा तट से किया जाएगा, जिसमें बालासोर और अब्दुल कलाम द्वीप जैसे स्थलों से लंबी दूरी की कोई मिसाइल दागी जाएगी. अनुमान है कि यह परीक्षण अग्नि-6 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) या हाइपरसोनिक मिसाइल के लिए हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः ईडी ने झारखंड टाइगर ग्रुप के सरगना अंकित राज पर की कार्रवाई, 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की अटैच
Source link
JAMMU KASHMIR, Indian Air Force, OPERATION SINDOOR, Indian Ocean, Pakistan, agni-6 intercontinental ballistic missile, hypersonic missile, notice to airmen, notam in jammu kashmir, indian ocean region, apj abdul kalam islam, pakistan airspace,जम्मू कश्मीर, भारतीय वायु सेना, ऑपरेशन सिंदूर, हिंद महासागर, पाकिस्तान, अग्नि-6 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल, हाइपरसोनिक मिसाइल, वायुसैनिकों को नोटिस, जम्मू कश्मीर में सूचना, हिंद महासागर क्षेत्र, एपीजे अब्दुल कलाम इस्लाम, पाकिस्तान हवाई क्षेत्र