शकुन रानी के ‘दोहरे मतदान’ का दावा राहुल गांधी को पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने नोटिस भेज मांगा सबूत
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकार ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एक महिला ने दो बार मतदान किया. शीर्ष चुनाव अधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी के ये दस्तावेज पूरी जांच करने में मदद करेंगे. राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान ये दस्तावेज दिखाए थे.
नोटिस में मुख्य निर्वाचन अधिकार लिखा, ‘राहुल गांधी ने कहा कि मतदान अधिकारी की ओर से दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार, श्रीमती शकुन रानी ने दो बार वोट किया है, लेकिन पूछताछ में श्रीमती शकुन रानी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक बार वोट किया है, दो बार नहीं.
आयोग के सामने रखें दस्तावेज
नोटिस में ये भी कहा गया कि सीईओ कार्यालय की ओर से की गई प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि राहुल गांधी की ओर से दिखाए गए टिक-मार्क वाला दस्तावेज मतदान अधिकारी की ओर से जारी नहीं किया गया है.
नोटिस में मुख्य निर्वाचन अधिकार लिखा, ‘राहुल गांधी से निवेदन है कि उनके पास जो दस्तावेज है, उसे आयोग के सामने रखें, जिसके आधार पर फैसला लिया जाए कि श्रीमती शकुन रानी या किसी अन्य ने दो बार मतदान किया है और आयोग की ओर से इसकी तह तक जांच की जाएगी.
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर क्या बोला चुनाव आयोग?
वहीं बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को कहा कि एक अगस्त को बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद से अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के लिए संपर्क नहीं किया है. आयोग के मुताबिक, ड्राफ्ट सूची पर एक सितंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें पात्र नागरिकों के नाम शामिल करने या अयोग्य नाम हटाने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने कर ली बड़ी तैयारी, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया खुलासा
Source link
Election Commission,Karnataka,RAHUL GANDHI,CONGRESS,Karnataka Chief Electoral Officer,Karnataka Chief Electoral Officer notice Rahul Gandhi,Rahul Gandhi news,Chief Electoral Officer notice,hindi news,today news,कर्नाटक चुनाव आयोग,चुनाव आयोग,कर्नाटक न्यूज,राहुल गांधी,कांग्रेस,हिंदी न्यूज