मुंबई एयरपोर्ट पर नेटवर्क में आई खराबी, चेक-इन में हो रही दिक्कत, कई उड़ानों का प्रभावित
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार (9 अगस्त, 2025) को अफरातफरी जैसा माहौल हो गया. मुंबई एयरपोर्ट पर थर्ड पार्टी नेटवर्क में खराबी आने के कारण कई उड़ानों के संचालन में दिक्कतें आने लगी. एअर इंडिया एयरलाइन ने इस संबंध में एक ट्रैवल एडवायजरी भी जारी कर दी है. एडवायजरी में एअर इंडिया ने कहा कि नेटवर्क में आई खराबी ने एयरलाइन के चेक-इन सिस्टम को प्रभावित कर दिया है.
हालांकि, एयरलाइन के अधिकारियों ने एक बयान जारी कर कहा कि सभी प्रभावित सिस्टम्स को फिर से बहाल कर दिया गया है. विमानों का संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा. इस बीच कुछ विमानों की उड़ान में देरी हो सकती है.
उड़ानों में देरी को लेकर यात्रियों ने पूछा सवाल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिया जवाब
एयरपोर्ट पर नेटवर्क में दिक्कत आने से विमानों की उड़ानें प्रभावित हो गई. इस पर यात्रियों ने एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सवाल पूछने शुरू किए. यात्रियों की पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) के अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर नेटवर्क संबंधी दिक्कत को संभालने के लिए आपातकालीन उपाय लागू कर दिए गए हैं.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने दी जानकारी
टीम CSMIA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी. पोस्ट में कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि इस वक्त हम एयरपोर्ट पर नेटवर्क फेलियर की दिक्कत का0 सामना कर रहे हैं. हमने सभी आपातकालीन व्यवस्थाओं को लागू कर दिया है और हम अपनी कोर टीम के साथ इस समस्या को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं. इस परेशानी को कम करने के लिए हम मैनुअल मोड में काम कर रहे हैं. इस समय हम आपके धैर्य बनाए रखने की सराहना करते हैं.”
एयरलाइन ने यात्रियों से की अपडेट रहने की अपील
एयरपोर्ट पर नेटवर्क में दिक्कतें आने के बाद एअर इंडिया एयरलाइन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट के लिए अपने घर से निकलने से पहले अपने उड़ान के शेड्यूल की अपडेटेड जानकारी लेते रहें. इसके अलावा, यात्रियों को एयरपोर्ट पर सुरक्षा और चेक-इन की प्रक्रिया के लिए ज्यादा समय देने के लिए एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचने की भी अपील की है.
यह भी पढ़ेंः ‘ब्रह्मोस ने दिखाई भारत की स्वदेशी तकनीक की ताकत’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले DRDO चीफ
Source link
MUMBAI, Mumbai Airport, air india, MAHARASHTRA, Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport,मुंबई, मुंबई एयरपोर्ट, एयर इंडिया, महाराष्ट्र, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट